For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

नेशनल यूथ फेस्टिवल के जरिये चुने जाएंगे 3 हजार यंग लीडर्स

09:45 AM Nov 21, 2024 IST
नेशनल यूथ फेस्टिवल के जरिये चुने जाएंगे 3 हजार यंग लीडर्स
सोनीपत के बहालगढ़ स्थित भारतीय खेल प्राधिकरण में आयोजित प्रेस वार्ता में मौजूद डॉ. शिवम शर्मा, ओलंपियन सुमित कुमार व अन्य।-हप्र
Advertisement

सोनीपत, 20 नवंबर (हप्र)
नेशनल यूथ फेस्टिवल के जरिये देशभर से 3 हजार यंग लीडर्स चुने जाएंगे। इसके लिए भारतीय खेल प्राधिकरण, नेहरू युवा केंद्र, राष्ट्रीय सेवा योजना और राष्ट्रीय कैडेट कोर (एनसीसी) नेशनल यूथ फेस्टीवल में सहयोग करेंगे। सभी चरणों को पार करने के बाद चुने जाने वाले 3 हजार युवाओं के साथ 11 और 12 जनवरी को दिल्ली मंडपम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इनसे चर्चा करेंगे। इसके बाद विकसित भारत बनाने में इन युवाओं के सकारात्मक दृष्टिकोण की मदद ली जाएगी। बहालगढ़ स्थित भारतीय खेल प्राधिकरण के परिसर में बुधवार को साई के क्षेत्रीय निदेशक डॉ. शिवम शर्मा, यूथ आइकन ओलंपियन हॉकी स्टार सुमित कुमार, नेहरू युवा केंद्र के जिला नोडल अधिकारी डॉ. सुभाष सिसोदिया व राजेंद्र शर्मा ने संयुक्त रूप से आायोजित प्रेस वार्ता में इस आशय की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि यंग लीडर्स चुनने के लिए माई भारत प्लेटफार्म पर 15 से 29 वर्ष तक के युवा पंजीकरण कर सकते हैं। 25 नवंबर से 5 दिसंबर तक आनलॉइन क्विज का आयोजन किया जाएगा। इसके बाद राज्य स्तर पर सकारात्मक लेखन के जरिये युवा अपना विजन पेश करेंगे।
डॉ. शिवम शर्मा ने बताया कि विकसित भारत युवा नेतृत्व संवाद राष्ट्रीय युवा महोत्सव 2025 के जरिये 3 हजार यंग लीडर्स चुने जाएंगे। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी का लक्ष्य है कि देश में एक लाख यंग लीडर्स की पहचान की जाए।
उन्होंने बताया कि केंद्रीय खेल मंत्री डॉ. मनसुख मंडाविया ने इस चैलेंज में देशभर से कम से कम एक करोड़ युवाओं (15-29 वर्ष) के भाग लेने का लक्ष्य रखा है। यह महोत्सव 3 हजार युवाओं को विभिन्न चैनलों से जोडक़र आयोजित किया जाएगा। इसमें 1500 प्रतिभागी माई भारत प्लेटफार्म, 1000 युवा उत्सव और 500 राज्य सरकारों द्वारा नामांकित युवाओं को शामिल किया जाएगा।
टोक्यो व पेरिस में मेडल विजेता भारतीय हॉकी टीम का हिस्सा रहे ओलंपियन सुमित कुमार ने देशभर के युवाओं का इस महत्वाकांक्षी आयोजन में भाग लेने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि राष्ट्र निर्माण में योगदान देने का यह बेहतरीन अवसर होगा।

Advertisement

चार चरणों में होगी विकसित भारत चैलेंज प्रतियोगिता

पहले चरण में विकसित भारत क्विज में 15-29 वर्ष के युवा 25 नवंबर से 5 दिसंबर तक माई भारत प्लेटफार्म पर डिजिटल क्विज में भाग ले सकते हैं। माई भारत प्लेटफार्म पर डिजिटल क्विज में भाग ले सकते हैं। दूसरे चरण में निबंध या ब्लाग लेखन में पहले चरण के विजेता राष्ट्रीय विकास पर आधारित 10 विषयों में से एक पर निबंध प्रस्तुत करेंगे। जबकि तीसरे चरण में विकसित भारत विजन पिच डेक-राज्य स्तर पर प्रस्तुति व प्रतिभागी अपने विचारों को राज्य स्तर पर प्रस्तुत करेंगे। अंतिम और चौथे चरण में राष्ट्रीय चैंपियनशिप में भारत मंडपम में 11 व 12 जनवरी को राज्य स्तर पर चुनी गई टीमें प्रधानमंत्री के समक्ष अपने विचार प्रस्तुत करेंगी।

Advertisement
Advertisement
Advertisement