For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

गलत दिशा से आ रही कार डिवाइडर से टकराकर पलटी, बाल-बाल बचा ड्राइवर

09:48 AM Nov 21, 2024 IST
गलत दिशा से आ रही कार डिवाइडर से टकराकर पलटी  बाल बाल बचा ड्राइवर
फरीदाबाद में हादसे के बाद बुरी तरह से क्षतिग्रस्त कार और ट्रैफिक को व्यवस्थित करते पुलिस कर्मचारी। -हप्र
Advertisement

फरीदाबाद, 20 नवंबर (हप्र)
दिल्ली-बड़ोदरा-मुम्बई एक्सप्रेस के नए खुले डीएनडी-केएमपी लिंक एक्सप्रेस-वे पर बुधवार शाम तेज रफ्तार में कार डिवाइडर से टकरा कर पलट गई। एक्सप्रेस-वे पर कार कर गलत दिशा में चल रही थी। हालांकि गनीमत रहा कि हादसे में कार चालक व अन्य वाहन चालक को चोट नहीं आई। सराय ख्वाजा थाना की पुलिस जांच में जुटी है।
पुलिस के अनुसार कार में केवल चालक ही था। वह कार से दिल्ली की ओर जा रहा था। उसे पल्ला के पास उतरना था। लेकिन एक्सप्रेसवे पर पल्ला के आसपास किसी प्रकार का कट नहीं होने से वह वहां उतर नहीं सका। ऐसे में कट की तलाश में सेक्टर-37 तक पहुंच गया। लेकिन उसे कहीं कट नहीं मिला। इस पर वह कार को मोडक़र गलत दिशा से चलाते हुए वापस खेड़ीपुल की ओर जाने लगा। तभी सही दिशा में सामने से आ रही कार से बचने के चक्कर में उसका संतुलन बिगड़ गया। उसकी कार डिवाइडर से टकरा कर पलट गई। हलांकि सीट बेल्ट पहनने के चलते चालक को चोट नहीं लगी। हादसा देखकर अन्य वाहन चालक रूक गए और चालक को कार से बाहर निकाला। उसे चोट नहीं लगी थी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने क्रेन मंगाकर कार को सीधा किया। इसके बाद चालक क्रेन के सहारे कार को अपने गंतव्य की ओर ले गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। हादसे में अन्य किसी वाहन चालकों को कोई नुकसान नहीं हुआ।

Advertisement

68 चालान काटे

बढ़ते वायु प्रदूषण को लेकर यातायात पुलिस ने 68 ऐसे वाहनों के चालान किए गए है, जिन्होंने ग्रेप के नियमों की पालना नही की गई है। इसके अलावा लाइन चेंज का भी यातायात पुलिस के द्वारा विशेष अभियान चलाया गया जिसमें 490 वाहनों के चालान काटे गए है।

Advertisement
Advertisement
Advertisement