दहेज हत्या के आरोप में पति सहित 3 नामजद
01:06 PM Aug 22, 2021 IST
Advertisement
होशियारपुर, 21 अगस्त (निस)
Advertisement
दहेज की मांग पूरी न होने पर पत्नी को नहर में धक्का दे दिया जिसके चलते नवविवाहिता की मौत हो गई। थाना तलवाड़ा की पुलिस ने कथित आरोपी पति व सास तथा दादी सास के खिलाफ दहेज हत्या के आरोप में मामला दर्ज कर लिया है।
जिला पठानकोट के थाना ममून कैंट के अधीन गांव हरियाला की निवासी महिला सुषमा देवी पत्नी तरसेम लाल ने थाना तलवाड़ा की पुलिस के पास एक शिकायत दर्ज करवाई है। उसने बताया कि उसकी बहन राधा की शादी 21 अक्तूबर 2020 को गांव रोली के निवासी सतनाम सिंह के साथ हुई थी। शादी के बाद ही उसकी बहन का पति व सास राम प्यारी व दादी सास कनसों उसकी बहन को कथित तौर पर और दहेज की मांग को लेकर प्रताड़ित करने लगे। सतनाम सिंह ने अपनी पत्नी राधा को नहर में धक्का दे दिया।
Advertisement
Advertisement