मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
रोहतककरनालगुरुग्रामआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

गांव सेहलंग में बजुर्ग की मौत के आरोप में 3 नामजद

08:23 AM Mar 28, 2024 IST
Advertisement

कनीना, 27 मार्च (निस)
कनीना उपमंडल के गांव सेहलंग में बिस्तर पर मृत मिले 69 वर्षीय व्यक्ति ताराचंद के केस में पोस्मार्टम रिपोर्ट व शिकायत के आधार पर पुलिस ने गांव के ही 3 व्यक्तियों के विरुद्ध हत्या का केेस दर्ज किया है। इस बारे में मृतक के पुत्र विजयपाल ने 26 मार्च को सुबह पेश की गई दरखास्त पर सीआरपीसी की धारा 174 के अंगर्तत कार्रवाई की थी। विजयपाल ने पुलिस को दी शिकायत में कहा था कि 25 मार्च को धुलेंडी के दिन उनके पड़ोसी अशोक, अजय तथा सोनु शराब के नशे में हुड़दंगबाजी कर रहे थे। उसका पिता ताराचंद (69) जो अधरंग तथा चर्मरोग से लड़ाई लड़ रहा था, रोजमर्रा की भांति रात को भोजन कर सो गया। मध्य रात्रि के करीब विजयपाल ने देखा कि ताराचंद के शरीर में कोई हरकत नहीं हो रही। उनकी मौत हो चुकी थी। पुलिस ने इत्तफाकिया कार्रवाई करते हुए शव को महेंद्रगढ़ सिविल अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेजा तो पीएमआर में ताराचंद की मौत गर्दन दबाने पर दम घुटने से पायी गई। पुलिस ने पीमआर रिपोर्ट तथा विजयपाल की शिकायत पर इत्तफाकिया कार्रवाई को हत्या में परिवर्तित कर अशोक, अजय तथा सोनु के खिलाफ केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। इस बारे में डीएएसपी महेंद्र सिंह ने कहा कि शिकायतकर्ता एवं चिकित्सकों की रिपोर्ट पर तीन आरोपियों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया गया है।

Advertisement
Advertisement
Advertisement