For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

कैथल में डेंगू के 3 और नये मरीज

10:18 AM Nov 05, 2024 IST
कैथल में डेंगू के 3 और नये मरीज
Advertisement

कैथल, 4 नवंबर (हप्र)
जिले में डेंगू के मरीज लगातार सामने आ रहे हैं। सोमवार को डेंगू के 3 नए केस मिले हैं। इसमें पहला मामला पाड़ला गांव से, दूसरा तितरम गांव से और तीसरा शक्ति नगर कैथल में मिला है। अब जिले में डेंगू के कुल 30 मामले हो चुके हैं। बता दें कि पिछले वर्ष जिले में डेंगू के करीब 118 मरीज थे वहीं 2021 में डेंगू के केसों का आंकड़ा 1212 पर चला गया था। इस बार पिछले कई माह से स्वास्थ्य विभाग लोगों को जागरूक करने में जुटा है। पिछले एक महीने से डेंगू के मरीज लगातार मिल रहे है। सोमवार को स्वास्थ्य विभाग की टीमों द्वारा जिलेभर के 9 हजार 956 घरों व दुकानों में डेंगू के लारवा की जांच की। इस दौरान अलग-अलग टीमों को 18 जगहों पर लारवा मिला। सभी संबंधित मालिकों को नोटिस दिया गया व साफ-सफाई को लेकर जागरूक किया गया। वहीं 42 संदिग्ध मरीजों के सैंपल भी लिए गए। अब तक 2961 संदिग्ध मरीजों के डेंगू के सैंपल लिए गए हैं। साथ ही अब तक 2450 जगहों पर डेंगू का लारवा मिल चुका है। सभी को नोटिस दिए गए हैं। सिविल सर्जन डॉ. रेनू चावला ने कहा कि पानी की टंकियों को खुला न छोड़ें, अच्छी तरह ढक कर रखें। इन दिनों फुल स्लीव और पैरों को ज्यादा से ज्यादा ढकने वाले कपड़े पहनें। अपने आसपास सफाई का विशेष ध्यान रखें।

Advertisement

Advertisement
Advertisement