मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
आस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

3 नाबालिगों को बाल सुधार गृह भेजा

06:12 AM Sep 05, 2024 IST

कैथल, 4 सितंबर (हप्र)
मामूली कहासुनी के चलते एक छात्र की पेचकस मारकर हत्या करने के मामले में फतेहपुर निवासी 3 नाबालिगों को पकड़ा गया है। तीनों की उम्र 14 से 16 साल के बीच है। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि फतेहपुर के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में 11वीं कक्षा में पढ़ने वाले छात्र प्रिंस ने मरने से पूर्व पुलिस को बयान दिया था कि 30 अगस्त को वह स्कूल से क्लास इंचार्ज से पूछकर अपने दोस्त सागर के साथ गांव ट्योंठा में फुटबॉल मैच के संबंध में कागज देने के लिए गया था। कागज देने के बाद जब दोनों वापस स्कूल आ रहे थे तो माता मनसा देवी मंदिर फतेहपुर के पास उन्हीं के स्कूल के 2 नाबालिग छात्र मिल गए। उनसे कहासुनी हो गयी। स्कूल की छुट्टी होने के बाद जब वे घर जा रहे थे तो देवी मंदिर के पास उक्त दोनों युवकों ने उसका रास्ता रोक लिया। एक ने अपने हाथ में लिए हुए पेचकस से उस पर कई वार किए। इसके बाद दूसरे युवक ने लात व घूसों से मारा और जान से मारने की धमकी देकर मौके से फरार हो गए। झगड़े में वह गंभीर रूप से घायल हो गया। परिजन उसे सरकारी अस्पताल कैथल लेकर आए जहां से उसको कल्पना चावला हॉस्पिटल करनाल रैफर कर दिया गया। गंभीर हालत को देखते हुए वहां से चंडीगढ़ पीजीआई रेफर कर दिया गया। वहां इलाज के दौरान रविवार रात प्रिंस की मृत्यु हो गई। इस बारे थाना पूंडरी में मामला दर्ज किया गया था। प्रवक्ता ने बताया कि 2 नाबालिग उक्त वारदात में शामिल थे तथा तीसरे नाबालिग ने वारदात में प्रयुक्त पेचकस उपलब्ध करवाया था। तीनों को न्यायालय के आदेशानुसार बाल सुधार गृह मधुबन भेज दिया गया।

Advertisement

Advertisement