For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

विदेश में बैठ फिरौती गैंग चलाने वाले गिरोह के 3 सदस्य काबू

06:48 AM Jan 15, 2025 IST
विदेश में बैठ फिरौती गैंग चलाने वाले गिरोह के 3 सदस्य काबू
Advertisement

कैथल, 14 जनवरी (हप्र)
संगीन अपराधों को अंजाम देने वाले अपराधियों पर एसपी राजेश कालिया के निर्देशानुसार कैथल पुलिस द्वारा लगातार शिकंजा कसा जा रहा है। इसी कड़ी में स्पेशल डिटेक्टिव यूनिट द्वारा कार्रवाई करते हुए विदेश में बैठ कर फिरौती गैंग चलाने वाले गिरोह के 3 सदस्यों को काबू किया है, जिनके कब्जे से एक देशी पिस्तौल व 2 कारतूस बरामद किए हैं। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि स्पेशल डिटेक्टिव यूनिट प्रभारी एसआई रमेश कुमार की अगुवाई में एएसआई तरसेम कुमार की टीम सायंकालीन गश्त दौरान मूंदड़ी पशु अस्पताल के पास
मौजूद थी।
पुलिस टीम को सूचना मिली की मोनू गुर्जर निवासी छपरिया, जिला करनाल तथा प्रवीण निवासी नैना विदेश में बैठ कर फिरौती गैंग चलाते हैं व फिरौती न देने पर उनके ऊपर फायरिंग करवा देते हैं। इस गैंग का सदस्य सिसला निवासी जीतू इस समय अन्य सदस्यों के पास देशी पिस्तौल भिजवाने के लिए मूंदड़ी नहर पुल के पास खड़ा है, जिसे अवैध पिस्तौल सहित काबू किया जा सकता है। पुलिस टीम द्वारा मुस्तैदी कार्रवाई करते हुए संदिग्ध सिसला निवासी जीतू को काबू कर लिया। जांच दौरान आरोपी के कब्जे से 32 बोर का एक अवैध देसी पिस्तौल तथा 2 कारतूस बरामद हुए। आरोपी के खिलाफ थाना पूंडरी में मामला दर्ज कर पूछताछ की गई तो उसके बताये अनुसार गिरोह में शामिल आरोपी कठवाड़ निवासी गुरुनाथ तथा रसूलपुर निवासी शिवकुमार को भी काबू कर लिया गया। सभी आरोपी मंगलवार को अदालत में पेश किए गए, जहां से आरोपी गुरुनाथ को व्यापक पूछताछ के लिए अदालत से 3 दिन पुलिस रिमांड हासिल किया तथा शेष दोनों आरोपियों को अदालत के आदेशानुसार न्यायिक हिरासत में भेज दिया।

Advertisement

Advertisement
Advertisement