मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
आस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

सड़क हादसे में सेना कर्मी समेत 3 दोस्तों की गयी जान

08:53 AM Sep 14, 2024 IST
कैथल के करोड़ा गांव के पास शुक्रवार को हुये सड़क हादसे में बुरी तरह से क्षतिग्रस्त स्कॉपियो। -हप्र

कैथल, 13 सितंबर (हप्र)
महेंद्रगढ़ के सतनाली से अपने सेना कर्मी दोस्त को चंडीगढ़ छोड़ने जा रहे तीन दोस्तों की एनएच 152-डी पर गांव करोड़ा के पास सड़क हादसे में मौत हो गई। शुक्रवार तड़के 2 बजे गांव करोड़ा के पास युवकों की स्कॉर्पियो सड़क पर धीमी गति से जा रहे एक ट्राले से टकरा गई। हादसा इतना भयंकर था कि तीनों दोस्तों की मौके पर ही मौत हो गई और उनके शव गाड़ी में फंस गए। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और गैस कटर की मदद से स्कॉर्पियो के हिस्से काटने के बाद ही शवों बाहर निकला। मृतकों में 35 वर्षीय कृष्ण, 25 वर्षीय सुदीप और 32 वर्षीय परविंद्र फौजी हैं।
घटना की जांच कर रहे जांच अधिकारी रामवीर शर्मा ने बताया कि भारतीय सेना में तैनात परविंदर अपने घर छुट्टी पर आया हुआ था। बृहस्पतिवार देर रात सभी दोस्त उसे छोड़ने के लिए स्कॉर्पियो गाड़ी में सवार होकर चंडीगढ़ की तरफ जा रहे थे। शुक्रवार बड़े तड़के 2 बजे तेज बारिश हो रही थी और एक ट्राला धीमे-धीमे 152 डी पर जा रहा था। तेज बरसात के कारण युवकों की स्कॉर्पियो गाड़ी ट्राले से जा टकराई। हादसे में तीनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। उनके शवों को पोस्टमार्टम के लिए जिला नागरिक अस्पताल लाया गया। मृतकों के परिजनों को सूचना दे दी गई है।

Advertisement

Advertisement