मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

यातायात नियमों का उल्लंघन करते मिले 3 वाहन चालक, केस दर्ज

10:01 AM Dec 13, 2024 IST

पानीपत, 12 दिसंबर (हप्र)
नेशनल व स्टेट हाईवे पर हो रहे सड़क हादसों पर अंकुश लगाने को लेकर एसपी लोकेंद्र सिंह द्वारा जिला यातायात पुलिस के अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए गए है। उसी के तहत यातायात पुलिस द्वारा थाना सेक्टर 13-17, थाना चांदनी बाग व थाना समालखा क्षेत्र के अंतर्गत नेशनल हाईवे 44 पर चेकिंग के दौरान लापरवाही व गलत लेन में वाहन चलाते पाए जाने पर 2 ट्रक व 1 केंटर चालक के खिलाफ केस दर्ज कर कानूनी कार्रवाई अमल में लाई गई। डीएसपी सुरेश कुमार सैनी ने बताया कि वाहन चालकों द्वारा लेन ड्राइविंग का उल्लंघन करने और सड़क पर बिना वजह खड़े वाहन दुर्घटनाओं का कारण बनते हैं। नेशनल व स्टेट हाईवे पर सड़क हादसों से होने वाले जानमाल के नुकसान को रोकने तथा यातायात नियमों की पालना करने को लेकर यह कदम उठाया गया है। जिला में अब स्टेट व नेशनल हाइवे पर चलने वाले ट्रकों व अन्य भारी वाहनों को पूरी तरह बायीं ओर निर्धारित लेन में चलना होगा। नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

Advertisement

Advertisement