मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

बद्दी की 3 बेटियों ने पास की एमबीबीएस परीक्षा

07:25 AM Apr 10, 2025 IST
featuredImage featuredImage
अन्ना शर्मा, नफासा, प्रीति कौशल

बीबीएन, 9 अप्रैल (निस)
नगर निगम बद्दी के वार्ड -दो की तीन बेटियों ने एमबीबीएस परीक्षा पास करके न केवल बद्दी बल्कि पूरे हिमाचल प्रदेश का नाम रोशन किया है। यह तीनों बेटियां अब एम.डी. की तैयारी कर अपने ही क्षेत्र में अपने ही लोगों की सेवा का जज्बा मन में लिए हुए हैं। बद्दी वार्ड-2 की अन्ना शर्मा पुत्री विशेषर कुमार जो कि पेशे से वकील है, ने बद्दी के औरों बिंदों स्कूल से प्लस टू की परीक्षा में टॉप किया व अब एसजीआरआर यूनिवर्सिटी देहरादून से एमबीबीएस की परीक्षा पास की है। वहीं नफीसा पुत्री मोहम्मद आशिक, जो कि पेशे से एक व्यापारी हैं, ने बीआर पब्लिक स्कूल बद्दी से प्लस टू की परीक्षा पास की थी व फरीदाबाद अलफला यूनिवर्सिटी से एमबीबीएस की परीक्षा पास की। इनके अलावा प्रीति कौशल पुत्री अशोक कौशल ने पाइन ग्रोव कसौली से प्लस टू की परीक्षा पास कर एमबीबीएस परीक्षा एमएमयू, कुम्हाटी से पास कर क्षेत्र का नाम रोशन किया है।
तीनों बेटियों की उपलब्धि पर दून के विधायक रामकुमार चौधरी, नगर परिषद अध्यक्ष सुरजीत चौधरी, नगर निगम बद्दी के पूर्व अध्यक्ष मदनलाल चौधरी, पूर्व पार्षद वीना कौशल , भाजपा नेता कृष्ण कौशल, रमन कौशल, टेकचंद कौशल, मनोज कौशल, संजीव कौशल, सतीश कौशल, जसविंदर भारद्वाज, डॉक्टर वीरेंद्र, महेश कौशल ने बधाई दी है।

Advertisement

Advertisement