मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

प्रॉपर्टी डीलर से मांगी 3 करोड़ की रंगदारी

11:03 AM Oct 27, 2024 IST

सोनीपत, 26 अक्तूबर (हप्र)
मॉडल टाउन में रहने वाले प्रॉपर्टी डीलर से 3 करोड़ रुपये की रंगदारी मांगने का मामला सामने आया है। पीड़ित ने रंगदारी का आरोप हिमांशु भाऊ और साहिल रिटौली पर लगाया है। आरोप है कि उन्हें इंटरनेट नंबर से कॉल कर रंगदारी मांगी गई थी। सिविल लाइन थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।
मूलरूप से गांव नैना ततारपुर के निवासी रविकांत प्रॉपर्टी डीलिंग का काम करते हैं। उन्होंने सिविल लाइन थाना पुलिस को शिकायत देकर रंगदारी मांगने का आरोप लगाया। रविकांत ने बताया कि उनके पास 11 अंकों के इंटरनेट नंबर से एक मैसेज आया था, जिसमें लिखा था कि मैं हिमांशु भाऊ बोल रहा हूं, कॉल कर लेना।” जब उन्होंने पूछा कि कौन है, तो फोन काट दिया गया। इसके बाद 11 अंकों के नंबर से फिर कॉल आई, जिसमें कॉल करने वाले ने कहा कि वह हिमांशु भाऊ का भाई साहिल रिटौली है। उसने 3 करोड़ रुपये रंगदारी की मांग की और जान से मारने की धमकी दी।
रविकांत ने कहा कि जब उन्होंने रुपये देने में असमर्थता जताई, तो धमकी दी गई कि “जल्द ही दिवाली देखेगा।” इसके बाद उन्हें कई बार धमकी भरे संदेश मिले। बाद में भी इसी नंबर से दो कॉल आई, लेकिन उन्होंने डर के कारण कॉल नहीं उठाई। फिर उन्हें एक वाइस मैसेज मिला, जिसमें कहा गया, “एक का तो काम कर दिया, तेरा भी जल्द ही काम बंधवा दूंगा। उसे 50 गोलियां मारी हैं और तुझे 100 गोलियां मरवा दूंगा।
इस धमकी से बुरी तरह डर गए रविकांत ने मामले की जानकारी किसी को नहीं दी। हालांकि, अब उन्होंने हिम्मत कर पुलिस के पास जाकर शिकायत दर्ज कराई है और मोबाइल पर आए मैसेज का स्क्रीनशॉट भी दिया। उन्होंने पुलिस से कार्रवाई की मांग की है।

Advertisement

Advertisement