खनोरी व मुनक के पास घग्गर नदी के किनारों में 3 बड़ी दरारें, खतरा बढ़ा
03:45 PM Jul 12, 2023 IST
गुरतेज प्यासा/निससंगरुर, 12 जुलाई
Advertisement
संगरुर जिले के खनौरी और मुनक क्षेत्रों से गुजरने वाली घग्गर नदी में खनौरी व मुनक के पास तीन स्थानों मांडवी, फूलद और मकोरार साहिब में बड़ी दरारें पड़ गयीं , जिससे 2 दर्जन गांवों में बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए हैं और हजारों एकड़ फसल पानी में डूब गई है। विधायक वरिनदर गोयल, डिप्टी कमिश्नर जतिंदर जोरावर संगरूर और एसएसपी संगरूर ने नाव पर बैठकर घग्गर से प्रभावित इलाकों का जायजा लिया। विधायक गोयल ने बताय कि एनडीआरएफ टीमों के साथ-साथ सेना को भी बुलाया गया है। उन्होंने कहा कि गांव मकोरार साहिब, फुलाद गनोता, रामपुरा, घमूरघाट और कुछ अन्य गांवों में बाढ़ का खतरा पैदा हो गया है, जिससे निपटने के लिए भोजन, पेय, आश्रय, मिट्टी से भरे बैग, जनरेटर, जाल तैयार किए गए हैं।
Advertisement
Advertisement