फौजी हत्याकांड में 3 गिरफ्तार
रोहतक, 12 अगस्त (निस)
पुलिस ने पुरानी रंजिश के चलते गांव चमारियां में फौजी मोहित की हत्या की वारदात में शामिल तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने तीनो आरोपियों को अदालत में पेश किया। अपराध जांच शाखा वन प्रभारी अनेश कुमार ने बताया कि आठ अगस्त को मोहित की हमलावरों ने उस समय गोली मारकर हत्या कर दी थी, जब वह अपने भाई के लड़क को स्कूल में छोड़कर वापिस घर आ रहा था। मोहित भारतीय सेना में तैनात था और अपने पिता की हत्या के मामले में मुख्य गवाह भी था। अदालत में गवाही न हो इसके लिए हमलावरों ने मोहित की गोली मारकर हत्या कर दी थी। पुलिस ने इस संबंध में मृतक के भाई की शिकायत पर मामला दर्ज किया। पुलिस ने मामले में कारवाई करते हुए वारदात में शामिल आरोपी सोमबीर निवासी डाहर जिला पानीपत, सन्नी उर्फ बोबी निवासी गांव चमारिया व कुडेराम उर्फ रोहित निवासी बंध जिला पानीपत को गिरफ्तार किया।