लोन का झांसा देकर ठगी के 3 आरोपी काबू
07:44 AM Jan 24, 2025 IST
जींद, 23 जनवरी (हप्र)
विश्वकर्मा कालोनी के गरीब और जरूरतमंद लोगों को बहला-फुसलाकर उनके बैंक से लोन कराने के नाम पर रुपये ठगने के एक गिरोह के तीन सदस्यों को दिल्ली से गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों की पहचान मोहम्मद, मोहम्मद नासीम व शबाना वासी विश्वकर्मा कालोनी आरा रोड जींद के रूप में हुई है। जींद शहर थाना प्रभारी निरीक्षक मनीष कुमार ने बताया कि विश्वकर्मा कॉलोनी की रहने वाली एक महिला ने एसपी कार्यालय में शिकायत दी थी। शिकायत में महिला ने बताया कि नसीम, शबाना, मोहम्मद आसिफ (आशु) निवासी गांव चंदौसी जिला मुरादाबाद (यूपी) हाल आबाद विश्वकर्मा कॉलोनी जींद बैंक से लोन दिलवाने का काम करते थे। बैंकों के एजेंट इनके साथ मिले हुए थे। तीनों लोगों को बहकाकर लोन दिलवाने का झांसा देकर पैसे ऐंठ लेते थे।
Advertisement
Advertisement