नौकरी का झांसा देकर सामूहिक दुष्कर्म मामले में 3 आरोपी दबोचे
रेवाड़ी, 11 नवंबर (हप्र)
जिला भिवानी की एक महिला को नौकरी का झांसा देकर उससे सामूहिक दुष्कर्म करने व किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी देने के मामले में फरार चल रहे तीन आरोपियों को माॅडल टाउन थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
उनकी पहचान राजस्थान के जिला खैरथल के मुकेश, जितेन्द्र व गांव जाटूवास के योगेश के रूप में हुई है।
जांचकर्ता ने बताया कि सामूहिक दुष्कर्म की वारदात 23 अक्तूबर को हुई थी। लेकिन पीड़ित महिला ने 8 नवंबर को मॉडल टाउन थाना में शिकायत दी थी। शिकायत में उसने कहा कि वह नौकरी की तलाश कर रही थी। इस दौरान उसकी पहचान मोबाइल चैट के जरिए मुकेश नाम के युवक से हुई। मुकेश ने बताया कि वह एक कम्पनी में मैनेजर लगा हुआ है और वह उसे भी अच्छी जॉब दिला सकता है। 23 अक्तूबर को मुकेश ने उसे नौकरी दिलाने का झांसा देकर रेवाड़ी बुलाया।
वह उसे नगर के बावल चौक से बाइक पर बिठा कर एक होटल में ले गया। वहां उसने उसे जबरन बीयर पिलाई। इस दौरान उसका एक साथी भी वहां आ गया। तत्पश्चात दोनों ने उसके साथ दुष्कर्म किया। विरोध करने पर उसे जान से मारने की धमकी दी गई।
शिकायत मिलने पर त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार करने के साथ-साथ इस प्रकरण में संलिप्त एक और आरोपी को भी काबू किया है। तीनों को सोमवार को अदालत में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।