For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

1 करोड़ की साइबर ठगी के मामले में सोनीपत से 3 आरोपी गिरफ्तार

11:38 AM Sep 29, 2024 IST
1 करोड़ की साइबर ठगी के मामले में सोनीपत से 3 आरोपी गिरफ्तार
Advertisement

सिरसा, 28 सितंबर (हप्र)
साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन सिरसा की स्पेशल टीम ने महत्वपूर्ण सुराग जुटाते हुए करीब 1 करोड़ 5 लाख रुपए की साइबर ठगी के मामले में तीन और आरोपी युवकों को सोनीपत क्षेत्र से काबू किया है। जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण ने बताया कि गिरफ्तार किए गए युवकों की पहचान विपिन पुत्र रामवीर, रामवीर पुत्र वीरी सिंह तथा जयकरण पुत्र कमलेश निवासियान फरीदाबाद हरियाणा के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार किए गए युवकों को अदालत में पेश कर रिमांड हासिल किया जाएगा और रिमांड अवधि के दौरान उनकी निशानदेही पर ठगी की राशि बरामद की जाएगी। उनसे विस्तार से पूछताछ कर ठगी के इस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों के बारे में जानकारी हासिल कर उन्हें भी गिरफ्तार किया जाएगा। पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण ने बताया कि इस वारदात के तीन आरोपी पहले ही गिरफ्तार किया जा चुके हैं। उन्होंने बताया कि बीती जून व जुलाई माह के दौरान शहर सिरसा के शास्त्री नगर कॉलोनी निवासी विशाल, भारत नगर कॉलोनी निवासी राजेंद्र कुमार तथा जिला के गांव रुपाणा खुर्द के युवक दीपक कुमार से शेयर मार्केट में रुपया लगाकर मोटा मुनाफा कमाने के नाम पर करीब 1 करोड़ 5 लाख रुपए की ठगी की गई थी। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि आरोपियों ने केसीएल ऐप डाउनलोड करवा कर पीड़ित लोगों से शेयर मार्केट में पैसे लगाकर मोटा मुनाफा कमाने का झांसा दिया था। उन्होंने बताया कि इस संबंध में साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन सिरसा में साइबर ठगी का अभियोग दर्ज कर जांच शुरू की गई थी।

Advertisement

Advertisement
Advertisement