गढ़ी महासर मंदिर से मूर्ति चोरी के 3 आरोपी गिरफ्तार
रेवाड़ी, 12 नवंबर (हप्र)
अपराध शाखा-1 रेवाड़ी इंचार्ज निरीक्षक सुमेर सिंह की टीम ने जिला महेंद्रगढ़ के गांव गढ़ी महासर मंदिर से मूर्ति चोरी करने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
आरोपियों की पहचान जिला झज्जर के गांव बेरी हाल धौड़ चौक झज्जर के अंकित उर्फ विकास, राजस्थान के जिला अलवर के गांव ढाणी खुंडरोड़ के अंकित उर्फ अनु व अजय उर्फ अज्जू के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से मन्दिर से चोरी हुई चांदीनुमा मूर्ति को बरामद कर लिया है।
जांचकर्ता ने बताया कि 10 नवंबर को अपराध शाखा-1 रेवाड़ी पुलिस को सूचना मिली कि तीन युवक गांव गढ़ी महासर मंदिर से चांदीनुमा धातु की मूर्ति चोरी करने के बाद उसे रेवाड़ी बेचने के लिए आ रहे हैं और वे अभी बावल रोड नया बाईपास के नजदीक खड़े हैं। जिस सूचना पर तुरंत रेडिंग पार्टी तैयार करके बताए हुए स्थान पर पहुंच कर आरोपियों को काबू कर लिया गया। तलाशी लेने पर आरोपियों के कब्जे से एक चांदीनुमा माता की मूर्ति बरामद हुई।
पूछताछ में आरोपियों ने बताया की उपरोक्त मूर्ति उन्होंने जिला महेंद्रगढ़ के गांव गढ़ी महासर मंदिर से चोरी की थी। जिस पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ थाना माॅडल टाउन रेवाड़ी में मामला दर्ज करके तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने तीनों आरोपियों को पेश अदालत करके न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।