रेपिड फीवर सर्वे में बुखार के मिले 2937 मरीज
जगाधरी, 19 अक्तूबर (हप्र)
बरसात के सीजन के बाद भी वायरल बुखार व डेंगू का खतरा बना हुआ है। स्वास्थ्य विभाग रैपिड फीवर सर्वे कर बुखार के संदिग्ध मरीजों की पहचान कर रहा है। इस माह 1 से 15 तारीख तक चले सर्वे में हेल्थ वर्कर्स ने जिले में 207112 घरों में विजिट कर जांच की है। जानकारी के अनुसार सर्वे के दौरान जांच में 2937 मरीज बुखार के मिले हैं। मलेरिया व डेंगू के केस मिलने वाले इलाके में फॉगिंग सहित अन्य गतिविधि कराई जाती हैं। स्वास्थ्य विभाग की डीएमओ डॉ. सुशीला सैनी ने बताया कि रैपिड फीवर सर्वे हर माह पहली से दस तारीख तक कराया जाता है। अंतिम माह होने के कारण इस बार यह 15 तारीख चला। उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की ओर से रैपिड फीवर सर्वे के लिए आशा व एएनएम वर्करों को लगाया गया था। सर्वे के दौरान जिन मरीजों को लंबे समय से बुखार रहता है। उनके सैंपल भी लिए जाते हैं। इसके साथ ही लोगों के घरों में जमा पानी में लारवा की जांच की जाती है। उन्होंने बताया कि केस मिलने वाले मरीजों के स्वजनों के भी सैंपल लिए जाते हैं।