For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

हिसार के 28 गांवों को मिला ड्रग मुक्त गांव का सम्मान

08:43 AM Oct 30, 2024 IST
हिसार के 28 गांवों को मिला ड्रग मुक्त गांव का सम्मान
हिसार में मंगलवार को ड्रग मुक्त गांवों के सरपंचों को सम्मानित करते एडीजीपी व एसपी। -हप्र
Advertisement

हिसार, 29 अक्तूबर (हप्र)
हिसार के गांव भेरियां में मंगलवार को ड्रग्स के खिलाफ एकजुटता व ड्रग मुक्त समाज के मद्देनजर भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। ग्राम पंचायत व पुलिस प्रशासन द्वारा सामूहिक रूप से आयोजित इस कार्यक्रम में एडीजीपी हिसार मंडल डॉ. एम. रवि किरण मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे। कार्यक्रम में लगभग 40 गांवों के सरपंच, पंचायत सदस्य व गणमान्य व्यक्तियों सहित युवा व मातृ शक्ति ने भारी संख्या में भाग लिया।
कार्यक्रम में पहुंचने पर मुख्य अतिथि एडीजीपी हिसार मंडल का पुलिस अधीक्षक हिसार दीपक सहारण व दर्जनों सरपंचों ने स्वागत किया। भेरियां स्कूल की छात्राओं ने स्वागत गीत से मुख्य अतिथि व अन्य अतिथियों का स्वागत किया। गांव के पूर्व सरपंच सुरजीत सिंह ने मुख्य अतिथि का स्वागत भाषण किया व मुख्य अतिथि व पुलिस अधीक्षक हिसार का पगड़ी पहना स्वागत व सम्मान किया।
मुख्य अतिथि ने गावड़, बासड़ा, गौरछी, भेरियां, पनिहार चक्क, सरसाना, पायल, चारनौंद, दहिमा, गुंजार, दुबेटा, बूर्रे, बाड्या ब्राह्मयाण, बाडया जाटान (रागड़ान), भर्री, हरीता, ढायां, सिंघरान, शिकारपुर, रायपुर, ढाणी रायपुर, खोखा, खरकड़ी,
मल्लापुर, घुड़साल, मिरकां, भोजराज व धीरणवास गांवों को ड्रग मुक्त गांव के सम्मान से नवाजा।
एडीजीपी ने अपने संबोधन में कहा कि हिसार मंडल में ड्रग की डिमांड को नियंत्रित करने के लिए मंडल के सभी 6 जिलों में पुलिस टीमों का गठन किया गया है। ये टीमें ड्रग से प्रभावित गांवों में डोर टू डोर सर्वे कर ड्रग से पीड़ित व्यक्तियों की पहचान करती है। पीड़ितों की काउंसलिंग करवाई जाती है व उन्हें इलाज के लिए प्रेरित कर नशे से छुटकारा दिलवाने के लिये उपचार
करवाया जा रहा है।

Advertisement

Advertisement
Advertisement