मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

17 गांवों काे नहीं मिला 27.85 करोड़ मुआवजा

07:59 AM Sep 05, 2021 IST

हिसार, 4 सितंबर (हप्र)

Advertisement

किसानों को डीजल-तेल पर 50 प्रतिशत सब्सिडी पर देने, नहरों में दो हफ्ते पूरा पानी, खरीफ 2020, ओलावृष्टि, सफेद मक्खी, 2021 जलभराव से बर्बाद हुई फसलों का मुआवजा, बीमा कम्पनी व कृषि विभाग पर धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज करने, तीन काले कानूनों को रद्द करने, स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट को लागू करने, एमएसपी खरीद कानून बने आदि मांगों को लेकर उपायुक्त कार्यालय पर चल रहा किसानों व मजदूरों का बेमियादी धरना आज 131वें दिन भी जारी रहा।

संयुक्त किसान मोर्चा के जिला प्रधान शमशेर सिंह नंबरदार ने कहा कि कल 5 सितम्बर को मुज्जफरनगर की महापंचायत में हिसार जिला से हजारों किसान बसों व निजी वाहनों में सवार होकर पहुंचेंगे।

Advertisement

ये गांव हैं शामिल

प्रेस सचिव सूबे सिंह बूरा ने कहा कि हिसार तहसील के 17 गांवों का बगैर बीमा का 30975 एकड़ भूमि का 27 करोड़ 85 लाख 60 हजार रुपये मुआवजे के रूप में आया है। इन गांवों में सुलखनी, धांसु, अग्रोहा, मीरपुर, श्यामसुख, संडोल, नंगथला, लांधड़ी, किरमारा, किराड़ा, कुलेरी, किरोड़ी, सिवानी बोलान, साबरवास, खोखा, खरकड़ी, मिर्जापुर आदि शमिल हैं।

Advertisement
Tags :
करोड़,गांवोंमुआवजा