रेवाड़ी के 792 बूथों पर 2514 पुलिसकर्मी तैनात
रेवाड़ी, 4 अक्तूबर (हप्र)
विधानसभा चुनाव के मद्देनजर रेवाड़ी जिले में कुल 2514 पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगायी गयी है। बीएसएफ की दो और आरपीएफ की तीन कंपनियां भी तैनात रहेंगी। जिले में कुल 102 पेट्रोलिंग पार्टियां नियुक्त की गयी हैं। प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र के ओवरऑल इंचार्ज डीएसपी होंगे। शनिवार को कुल 792 बूथों पर मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे।
पुलिस अधीक्षक गौरव राजपुरोहित ने शुक्रवार को सेक्टर-18 स्थित महिला महाविद्यालय व जैन पब्लिक स्कूल में पुलिस बल को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि हमारी प्राथमिकता स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव संपन्न कराना है।
पुलिस अधीक्षक ने दिशा निर्देश देते हुए कहा कि नियुक्त अधिकारी, पोलिंग पार्टी के साथ उपलब्ध कराए गए वाहनों में सुरक्षित तरीके से ईवीएम मशीनों को बूथ तक लेकर जाएंगे। मतदान के बाद जब तक ईवीएम वापस स्ट्रॉन्ग रूम में सुरक्षित रूप से जमा नहीं हो जाती, तब तक अपनी ड्यूटी सतर्कता से करें।
इस मौके पर डीएसपी हेडक्वार्टर डाॅ. रविन्द्र सिंह, डीएसपी सिटी पवन कुमार, डीएसपी बावल सुरेन्द्र श्योराण, डीएसपी ट्रैफिक विनोद शंकर, डीएसपी कोसली विद्यानन्द, इंचार्ज सुरक्षा शाखा निरीक्षक सुरेश कुमार व चुनाव ड्यूटी में तैनात अन्य पुलिस बल मौजूद रहा।