For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

6 देशों, 15 राज्यों से 250 प्रिंटिंग प्रोफेशनल हिस्सा लेंगे : सुरेंद्र जैन

07:03 AM Aug 07, 2024 IST
6 देशों  15 राज्यों से 250 प्रिंटिंग प्रोफेशनल हिस्सा लेंगे   सुरेंद्र जैन
Advertisement

बीबीएन, 6 अगस्त (निस)
देवाशीष फूड पैकेजिंग और रिसर्च प्राइवेट लिमिटेड नालागढ़ व लघु उद्योग भारती हिमाचल प्रिंटिंग और पैकेजिंग इकाई के प्रमुख सुरेंद्र जैन ने बताया के प्रिंट ओलंपियाड 2024 के ग्रैंड फिनाले का आयोजन डॉ. राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय अयोध्या में 7 सितंबर को किया जा रहा है। सुरेंद्र जैन नॉर्थ जोन प्रिंट ओलंपियाड के जज के रूप में इस राष्ट्रीय प्रतियोगिता से जुड़े हुए हैं। जैन ने बताया के यह छठा प्रिंट ओलंपियाड है, जिसका आयोजन ऑफसेट प्रिंटर एसोसिएशन के नेतृत्व में किया जा रहा है। इस प्रतियोगिता में चार शीर्ष विद्यार्थी भारत के प्रत्येक जोन से चुनकर फाइनल में हिस्सा ले रहे है और प्रथम आने वाले विजेता विद्यार्थी को ऑफसेट प्रिंटर एसोसिएशन की तरफ से 100000 रुपए का इनाम दिया जाएगा। प्रिंट ओलंपियाड 2024 के संयोजक प्रोफेसर कमल चोपड़ा ने बताया के प्रिंट ओलंपियाड 2024 के इस ग्रैंड फाइनल समारोह को 4 दिवसीय अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन के रूप में 6-9 सितंबर को अयोध्या नगरी मे मनाया जा रहा है। प्रोफेसर चोपड़ा ने बताया के सस्टेनेबल प्रिंटिंग एंड पैकेजिंग के विष्य पर इस अंतरराष्ट्रीय कांफ्रेस का आयोजन किया जा रहा है। इस अंतरराष्ट्रीय कांफ्रेस के कोऑर्डिनेटर डा. कंवरदीप शर्मा ने बताया इस अंतरराष्ट्रीय कांफ्रेस में 6 देशों, 15 राज्यों और 35 शहरों से 250 से भी ज्यादा प्रिंटिंग प्रोफेशनल हिस्सा ले रहे हैं। इस कार्यक्रम के दूसरे कन्वीनर अश्विनी गुप्ता ने बताया कि इस फाइनल और अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन की सभी तैयारियां हो चुकी है।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×