मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

शिविर में 250 के स्वास्थ्य की जांच

07:34 AM Dec 16, 2024 IST
पानीपत में रविवार को आयोजित शिविर में स्वास्थ्य जांच करते डाॅक्टर। साथ खड़े हैं रोटेरियन रमन अनेजा व अन्य। -हप्र

पानीपत (हप्र)

Advertisement

बलराम गौशाला, बडौली में रविवार को रोटरी क्लब पानीपत रेनबो के सहयोग से फ्री मेडिकल एवं जांच शिविर लगाया गया। रोटरी क्लब के पास्ट डिस्ट्रिक्ट गवर्नर रमन अनेजा ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की और शिविर का शुभारंभ किया। गौशाला प्रधान रविंद्र बडौली व सरपंच सोनू मिटान ने मुख्यातिथि रोटेरियन रमन अनेजा, रोटरी क्लब के प्रधान सचिन गर्ग, प्रो. चेयरमैन रमेश गुप्ता व सचिव मनमोहन अग्रवाल और डाक्टरों की टीम का स्वागत किया। शिविर में गांव बडौली व आसपास के ग्रामीणों के अलावा गौशाला के पास के पोल्टरी फार्मो व ईंट भट्ठों पर रहने वाले मजदूरों सहित करीब 250 लोगों के स्वास्थ्य की जांच की। सिग्नस अस्पताल के डा. मोहित गुलिया, स्त्री रोग विशेषज्ञ डा. नेहा चौहान व दंत रोग विशेषज्ञ डा. भावना गौतम, मैक्स अस्पताल के डा. भवानी शंकर और अरोडा ऑप्टिकल के गुलशन अरोडा द्वारा लोगों के बीपी, शुगर, सामान्य, आंख व दांतों आदि की जांच की गई। इस मौके पर रोटरी क्लब पानीपत रेनबो द्वारा बडौली गौशाला में बीमार गायों के लिये स्ट्रेचर व काऊ लिफ्टर भेंट किया गया।

Advertisement
Advertisement