For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए मांगी 25 एकड़ जगह

08:00 AM Jul 26, 2024 IST
टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए मांगी 25 एकड़ जगह
फतेहाबाद आगमन पर बृहस्पतिवार को मुख्यमंत्री का स्वागत करते राजिंद्र खिंची। -हप्र
Advertisement

फतेहाबाद (हप्र)

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के फतेहाबाद आगमन पर नगर परिषद प्रधान राजेंद्र सिंह खिंची ने एमएम कॉलेज में गुलदस्ता भेंट कर स्वागत किया। मुख्यमंत्री और नगर परिषद प्रधान के बीच शहर के विकास को लेकर चर्चा हुई। प्रधान राजेंद्र सिंह खिंची ने मुख्यमंत्री को एक मांग-पत्र सौंपा। प्रधान ने सौंपे मांग-पत्र में कहा कि शहर टूरिज्म को लेकर पिछड़ा हुआ है। टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए 25 एकड़ जगह दी जाए। यहां पर झील और पार्क का निर्माण हो सकेगा। प्रधान ने मांग की कि पुराने एसडीएम निवास की जगह को नगर परिषद को ट्रांसफर किया जाए ताकि मल्टीलेवल भवन का निर्माण किया जा सके, जिसमें नगर परिषद का कार्यालय, शॉपिंग मॉल, जिम का निर्माण हो सकेगा। प्रधान ने पालिका रोल पर लगे सफाई कर्मचारियों को पक्का करने की मांग सीएम के सामने रखी। प्रधान ने कहा कि करीब 10 साल से कर्मचारी पालिका रोल पर लगे है और शहरों का स्वच्छ बनाने में भागीदारी निभा रहे हैं। प्रधान ने शहर में स्वच्छ पानी की सप्लाई देने की मांग भी उठाई। प्रधान ने कहा कि पूरे शहर में फिल्टर युक्त (आरओ) सिस्टम से पानी सप्लाई दी जाए, इसको लेकर प्रोजेक्ट शुरू किया जाए। सीएम ने आश्वासन दिया कि मांगों पर जल्द विचार करके फैसला लिया जाएगा। इस दौरान पार्षद सुरेंद्र डिंगवाल, कपिल खत्री, ज्योति मेहता, किरण नारंग, प्रतिनिधि सौरभ मेहता आदि मौजूद रहे।

Advertisement

Advertisement
Advertisement
Advertisement
×