For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

राज्य की 24 पंचायतों को मिला ‘उत्तम पिंड’ का राज्य स्तरीय अवार्ड

06:54 AM Oct 03, 2023 IST
राज्य की 24 पंचायतों को मिला ‘उत्तम पिंड’ का राज्य स्तरीय अवार्ड
Advertisement

चंडीगढ़, 2 अक्तूबर (हप्र )
पंजाब के जिन 24 गांवों ने साफ-सफाई, तरल और ठोस अवशेष के योग्य प्रबंधन और बुनियादी स्वच्छता सुविधाओं के हिसाब से उत्तम काम किये हैं, उन पंचायतों को आज ‘स्वच्छ भारत दिवस’ के मौके पर राज्य स्तरीय समागम में जल आपूर्ति और सेनिटेशन मंत्री ब्रह्म शंकर जिम्पा द्वारा सम्मानित किया गया। यह समारोह स्थानीय निगम भवन, सेक्टर-35 में करवाया गया था। इसके साथ ही स्वच्छता बारे जागरूकता फैलाने के लिए गांवों के 23 स्कूलों को ‘उत्तम स्कूल’ और 23 सफ़ाई सेवकों को ‘उत्तम सफ़ाई सेवक’ का अवार्ड दिया गया। जिम्पा ने अपने संबोधन के दौरान कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार राज्य के सभी गाँवों को साफ़-सुथरा बनाने के लिए सार्थक प्रयत्न कर रही है। उन्होंने कहा कि गाँवों के लोगों को बुनियादी सुविधाएं देना सरकार का फ़र्ज़ है और इस काम को पूरी लगन के साथ किया जा रहा है।
सम्मान हासिल करने वाले ‘उत्तम सफ़ाई सेवकों’में कुलवंत सिंह (धरदियो, रईया), मंगू राम (भोतना, शहिना), गुरमीत सिंह (भोडीपुरा, भगता भाईका), जसविन्दर सिंह (मुमारा, फरीदकोट), सतीश कुमार (भामियां, खमाणों), सुनील कुमार (पंंज कोसी, खुईयां सरवर), हरचरन सिंह (कसोआना, ज़ीरा), लखविन्दर सिंह (पेरोशाह, श्रीहरगोबिन्दपुर), कुलविन्दर कौर (बिलसापुर, होशियारपुर), बसतिन्दर सिंह (लिद्धरां, जालंधर पश्चिमी), मेजर सिंह (सिद्धवां, कपूरथला), सुमित्रा (ठक्करवाल, लुधियाना- 1, रामां (माणकहेड़ी, मालेरकोटला), सत्या प्रकाश (दातेवास, बुढलाडा), कर्म चंद (चोटियां खुर्द, मोगा- 2, सन्दीप सिंह (किल्लियांवाली, लम्बी), गोपाल वर्मा (हरदासपुर, पटियाला ग्रामीण), रविन्द्र रविदास (मनवाल, पठानकोट), चरनजीत सिंह (दतारपुर, मोरिंडा), मुखत्यार सिंह (मोजोवाल, सुनाम), आकाश (मदनहेड़ी, खरड़), सुखविन्दर राम (भारटा कलाँ, एसबीएस नगर) और राम लाल (पट्टी) के नाम शामिल हैं। इसी प्रकार ‘उत्तम स्कूल’ अवार्ड पाने वालों में गाँव झंजोती (अमृतसर), उप्पली (बरनाला), पक्कां कलाँ (बठिंडा), सुक्खणवाला (फरीदकोट), समशपुर (फतेहगढ़ साहिब), चाननवाला (फाजिल्का), भांगर/सतीये वाला (फ़िरोज़पुर), कोट धन्दल (गुरदासपुर), नारू नंगल ख़ास (होशियारपुर), जमशेर (जालंधर), सिद्धवां (कपूरथला), ऐतियाना (लुधियाना), बागड़िया (मालेरकोटला),झुनीर (मानसा), बिलासपुर (मोगा), उदयकरन (श्रीमुक्तसर साहिब), कलियाण (पटियाला), बधानी ( पठानकोट), झल्लियां कलाँ (रूपनगर), तोलावाल (संगरूर), मौली बैदवान (एसएएस नगर), हिआला (एसबीएस. नगर) और खडूर साहिब (तरन तारन) के नाम शामिल हैं। इस मौके पर विभाग के 7 अधिकारियों/कर्मचारियों को भी अच्छा काम करने के लिए सम्मानित किया गया जिनमें एक्स-ई-एन सरबजीत सिंह, सहायक ज़िला सेनिटेशन अफ़सर नवनीत कुमार जिन्दल, जेई राजिन्दर सिंह, सामुदायिक विकास विशेषज्ञ राजीव गर्ग और सुमिता सोफ्त और आईईसी विशेषज्ञ पूनम रानी शामिल हैं।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×