मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
रोहतककरनालगुरुग्रामआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

24 लाख 82 हजार का आया चढ़ावा

08:12 AM Apr 12, 2024 IST
पंचकूला में बृहस्पतिवार को चैत्र नवरात्र मेले के तीसरे दिन माता मनसा देवी मंदिर में लगी भक्तों की लंबी कतार। -दैनिक ट्रिब्यून
Advertisement

पंचकूला, 11 अप्रैल (हप्र)
चैत्र नवरात्र मेले के तीसरे दिन आज श्री माता मनसा देवी, श्री काली माता मंदिर कालका व चंडी माता मंदिर में श्रद्धालुओं ने 24 लाख 82 हजार 101 रुपये की राशि दान स्वरूप अर्पित की। माता मनसा देवी मंदिर में 76,000 श्रद्धालुओं ने माता के दर्शन किए।
श्री माता मनसा देवी मंदिर में 20 लाख 91 हज़ार 29 रुपये, श्री काली माता मंदिर कालका में 2 लाख 51 हजार 922 रुपये और चंडी माता मंदिर में 1 लाख 39 हजार 150 रुपये दान स्वरूप अर्पित किए गए। इसके अलावा श्रीमाता मनसा देवी मंदिर में सोने के तीन नग, चांदी के 51 नग और श्री काली माता मंदिर कालका में सोने के 5 नग, 49 चांदी और चंडीमाता मंदिर में 2 चांदी के नग भी दान स्वरूप अर्पित की गये।

90 श्रद्धालुओं ने किया रक्तदान

नवरात्रों के शुभ अवसर पर श्री शिव कांवड़ महासंघ चैरिटेबल ट्रस्ट, निफा चंडीगढ़, महामाई मनसा देवी चैरिटेबल भंडारा कमेटी, श्री ओंकार दास मित्तल चैरिटेबल ट्रस्ट एवं जागृत ब्राह्मण सभा, पंचकूला द्वारा श्री माता मनसा देवी श्राइन बोर्ड एवं जिला रेड क्रॉस सोसायटी पंचकूला एवं ब्लड बैंक, सामान्य अस्पताल, पंचकूला एवं पीजीआई चंडीगढ़ के सहयोग से माता मनसा देवी मंदिर परिसर में रक्तदान जागरूकता शिविर लगाया गया। रक्तदान जागरुकता शिविर का उद्घाटन निफा के अध्यक्ष प्रितपाल सिंह पन्नू एवं महामाई मनसा देवी चैरिटेबल भंडारा कमेटी के प्रधान अमित जैन ने किया। श्री शिव कांवड़ महासंघ चैरिटेबल ट्रस्ट के प्रधान राकेश कुमार संगर ने बताया सभी अस्पतालों में रक्त एवं रक्त कंपोनेंट्स की हमेशा कमी रहती है और रक्तदान का मकसद उन मरीजों की मदद करना है जिनकी जिंदगी की डोर रक्त की कमी से कमजोर पड़ जाती है । आज शिविर में 90 श्रद्धालुओं ने रक्तदान किया । इस अवसर पर श्री शिव कांवड़ महासंघ चैरिटेबल ट्रस्ट के लक्ष्मण सिंह रावत, गुलशन कुमार, संजोगिता, एनएन पुरी, टीएल सिंगला, सतगुरु प्रसाद, एचएल सिंगला, मक्खन सिंह व महामाई मनसा देवी चैरिटेबल भंडारा कमेटी के सदस्य एवं अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

Advertisement

Advertisement
Advertisement