मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

बिना परमिशन चुनाव प्रचार सामग्री रखने पर 24 गिरफ्तार

09:57 AM Oct 02, 2024 IST

गुरुग्राम (हप्र) :

Advertisement

पुलिस द्वारा चुनाव में प्रचार के नियमों की अवहेलना करने वालों व आचार संहिता की उल्लंघना करने वालों के विरुद्ध नियमानुसार कार्रवाई की गई। चुनावों के लिए आचार संहिता लागू होने के बाद से अब तक गुरुग्राम पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान बिना अनुमति के चुनाव प्रचार सामग्री रखने/चुनाव प्रचार करने पर 18 केस दर्ज किए गए, जिनमें 24 आरोपियों गिरफ्तार किया गया। इसी प्रकार आचार संहिता के दौरान असामाजिक तत्वों के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए गुरुग्राम पुलिस द्वारा अब तक समयावधि के दौरान 134 मामलों में 243 लोगों के विरुद्ध नियमानुसार निवारक कार्यवाही की गई। पुलिस द्वारा वाहन मालिकों/ चालकों को निर्देशित भी किया गया कि बिना परमिशन के पोस्टर, बैनर लगाकर प्रचार करना आचार संहिता व चुनाव आयोग द्वारा जारी किए गए नियमों की अवहेलना है।

Advertisement
Advertisement