For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

कांग्रेस के 10 साल के शासन में हुआ था नूंह में विकास, भाजपा राज में पिछड़ा : हुड्डा

10:55 AM Oct 02, 2024 IST
कांग्रेस के 10 साल के शासन में हुआ था नूंह में विकास  भाजपा राज में पिछड़ा   हुड्डा
पुन्हाना विधानसभा क्षेत्र के पिनगवां कस्बे में मंगलवार को कांग्रेस के उम्मीदवारों को वोट देने की अपील करने पहुंचे पूर्व सीएम हुड्डा। -हप्र
Advertisement

गुरुग्राम,1 अक्तूबर (हप्र)
हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा मंगलवार को नूंह जिले की पुन्हाना विधानसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार मोहम्मद इलियास के लिए पिनगवां कस्बे की अनाज मंडी में आयोजित जनसभा में मतदाताओं से वोट की अपील करने के लिए पहुंचे। इस दौरान फिरोजपुर झिरका के विधायक एवं कांग्रेस उम्मीदवार मामन खान इंजीनियर भी मौजूद रहे।
भीड़ को संबोधित करते हुए हुड्डा ने कहा कि कांग्रेस उम्मीदवार मोहम्मद इलियास एवं विधायक मामन खान को अपने वोट देकर इस बार जितवा दो। पूर्व सीएम ने कहा कि आज पूरे हरियाणा में घूमकर पिनगवां में आये हैं। वे जनता को यकीन दिलवाना चाहते हैं कि प्रदेश में कांग्रेस के पक्ष में हवा चल रही है और सरकार कांग्रेस की ही बन रही है। भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि 10 साल जब हमारी सरकार थी तो विकास हुआ था और 2014 में भाजपा की सरकार बन गई। लोग मन बना चुके हैं। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार में प्रति व्यक्ति आय में, निवेश में, कानून व्यवस्था में, नौकरी देने में और खेल खिलाड़ी में प्रदेश नंबर वन था लेकिन आज बेरोजगारी में नंबर एक हो गया है। उन्होंने कहा कि अपराध में, खेल-खिलाड़ियों के साथ भेदभाव में प्रदेश का हाल सबने देखा है। यह बात तय है कि 36 बिरादरी फैसला कर चुकी है कि आने वाली सरकार कांग्रेस की होगी। उन्होंने कहा कि भाजपा- जजपा ने हरियाणा को कुछ नहीं दिया। हुड्डा ने कहा कि लूट की दुकान भाजपा ने बना रखी है। नौकरियां बेची हैं। नौकरी बेच बेचकर इन्होंने सरकार चलाई है। भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि मेवात से उनका पुराना संबंध है। उनके पिता स्व. चौधरी रणवीर सिंह हुड्डा का भी नाता रहा है। यहां मेवात में विश्वविद्यालय बनाया जाएगा। मेवात कैनाल की शुरुआत कांग्रेस ने की थी, जिसे पूरा किया जाएगा। भाजपा ने 10 साल में कुछ नहीं किया। उन्होंने कहा कि मैं आपसे एक अपील करने आया हूं कि यहां से कांग्रेस उम्मीदवार मोहम्मद इलियास को विधायक बनाकर भेज देना। कांग्रेस पार्टी की सरकार में बनाकर दे दूंगा। सारे काम इस समय आपके पूरे किए जाएंगे।

Advertisement

Advertisement
Advertisement