24 सितंबर को मिड डे मील वर्कर करेंगे राष्ट्रव्यापी हड़ताल
06:19 AM Sep 08, 2021 IST
हिसार, 7 सितंबर (हप्र)
Advertisement
मिड डे मील वर्कर यूनियन की मुख्य कार्यकर्ता बिमला बालसमंद, कमला आर्य नगर, हरदेवी बरवाला ने संयुक्त रूप से कहा कि शिक्षा विभाग के जिला शिक्षा अधिकारी को आज 24 सितंबर की हड़ताल का नोटिस सौंपा। इसमें मुख्य मांगें हरियाणा सरकार द्वारा घोषित न्यूनतम वेतन लागू करने और 10 महीने की बजाय पूरे साल का वेतन देने व दो बकाया वेतन का भुगतान करने की मांग थी। इसके अलावा सरकारी और सार्वजनिक क्षेत्र के निजीकरण पर रोक लगाने, आंगनबाड़ी व आशा वर्कर की तरह मिड डे मील वर्करों का भी असंगठित क्षेत्र के मजदूरों की श्रेणी में रजिस्ट्रेशन हो और उनको 10 किलो प्रति सदस्य अनाज मुफ्त मिले।
Advertisement
फोटो नंबर: 7एचआईएस04
फोटो कैप्शन: प्रशासन को ज्ञापन सौंपती मिड डे मिल वर्कर।
Advertisement