मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

उत्तराखंड में होने वाले राष्ट्रीय खेलों में भाग लेंगे हिमाचल के 224 एथलीट

06:41 AM Jan 20, 2025 IST

शिमला, 19 जनवरी (हप्र)
हिमाचल प्रदेश ओलंपिक खेल संघ की वार्षिक बैठक शिमला में हुई। बैठक की अध्यक्षता हिमाचल प्रदेश ओलंपिक संघ के अध्यक्ष व पूर्व मंत्री वीरेंद्र कंवर ने की। बैठक में उत्तराखंड में आयोजित होने वाली 38वीं नेशनल गेम्स पर विशेष चर्चा की गई।
बैठक में फैसला लिया गया कि उत्तराखंड में होने वाले राष्ट्रीय खेलों में हिमाचल के 224 एथलीट 20 खेलों की अलग-अलग स्पर्धाओं में भाग लेंगे। बैठक में यह प्रस्ताव भी पारित किया गया कि हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा जारी की जाने वाली अनुदान राशि को शीघ्रता से जारी किया जाएगा ताकि खिलाड़ियों के लिए सभी व्यवस्थाओं को सही तरीके से किया जा सके।
नेशनल गेम के लिए हिमाचल प्रदेश से पहला दल 26 जनवरी को शिमला से रवाना होगा जो 28 जनवरी को उत्तराखंड के देहरादून में आयोजित होने जा रही ओपनिंग सेरेमनी में भाग लेगा।
बैठक में हिमाचल प्रदेश ओलंपिक खेल संघ के महासचिव राजेश भंडारी की अध्यक्षता में सर्वसम्मति से हिमाचल प्रदेश में खेलों के विकास के लिए एक खेल डेवेल्पमेंट कमेटी बनाई गई। इस कमेटी में सुखराम, योगेश्वर, कुलदीप राणा, जगदीश प्रताप वर्मा, सुरेंद्र शांडिल, दीपक रानावत और नीलम को शामिल किया गया है।
बैठक में हैंडबॉल में चल रहे विवाद पर भी चर्चा की गई। हैंडबॉल एसोसिएशन इंडिया ने हिमाचल प्रदेश हैंडबॉल एसोसिएशन को भंग कर दिया है। इसके बाद हिमाचल प्रदेश ओलंपिक खेल संघ ने हैंडबॉल एडहॉक कमेटी का गठन किया है। इस कमेटी का अध्यक्ष राज कुमार ब्रांटा को बनाया गया है। बैठक में चार खेलों को हिमाचल प्रदेश ओलंपिक खेल संघ द्वारा स्थायी मान्यता दी गई।

Advertisement

Advertisement