मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

छत्तीसगढ़ में 22 नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण

06:32 AM Mar 24, 2025 IST
featuredImage featuredImage

बीजापुर, 23 मार्च (एजेंसी)
छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में 11 लाख रुपये के इनामी छह नक्सलियों समेत कुल 22 नक्सलियों ने रविवार को आत्मसमर्पण कर दिया। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। पुलिस अधिकारी ने कहा कि इनमें से अयातु पुनेम, पांडु कुंजम, कोसी तमो, सोना कुंजम और लिंगेश पदम पर दो-दो लाख रुपये का इनाम था, जबकि तिबरूराम माडवी को पकड़ने के लिए एक लाख रुपये इनाम घोषित किया गया था। उन्होंने बताया, ‘पुनेम प्रतिबंधित माओवादी संगठन के आंध्र-ओडिशा-सीमा (एओबी) मंडल के तहत प्लाटून नंबर 1 के सदस्य के रूप में सक्रिय था। पांडु और तामो क्रमशः प्लाटून नंबर-9 और प्लाटून नंबर- 10 के पार्टी सदस्य थे। सोना नक्सल संगठन की तेलंगाना राज्य समिति के तहत प्लाटून पार्टी का सदस्य था।’ पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘माडवी, जनताना सरकार का प्रमुख था जबकि लखमा कदती, दंडकारण्य आदिवासी किसान मजदूर संगठन (केएएमएस) का अध्यक्ष था। अन्य निचले स्तर के सदस्य थे।’ अधिकारी ने बताया कि इस वर्ष अब तक बीजापुर में 107 माओवादियों ने हथियार डाल दिए हैं, 82 नक्सलियों को मार गिराया गया है और 143 नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया है।

Advertisement

Advertisement