पराली जलाने वालों के खिलाफ 22 एफआईआर दर्ज, 19 किसान गिरफ्तार
कैथल, 25 अक्तूबर (हप्र)
पराली जलाने के मामले में जिला प्रशासन का सख्त रवैया लगातार जारी है। दो दिन के बाद अब फिर से जिला प्रशासन ने सख्ती करते हुए पराली जलाने के आरोप में एक और किसान को गिरफ्तार किया है। अब जिले में गिरफ्तार किए गए किसानों की कुल संख्या 19 पर पहुंच गई है। हालांकि इन सभी किसानों की गिरफ्तारी के बाद उन्हें जमानत देने के बाद छोड़ दिया गया है। जिले में चार दिन बाद फिर से पराली जलाने के दो नए मामले आए हैं। इसके बाद कम हो वायु प्रदूषण का स्तर फिर से बढ़ा है। अब वायु प्रदूषण का स्तर भी 255 पर पहुंच गया है। अब तक 22 एफआईआर भी दर्ज की जा चुकी है। जबकि 79 किसानों की जमाबंदी में रेड एंट्री की गई है। जिले में अब तक पराली जलाने के 129 मामले आ चुके हैं। अब तक कृषि विभाग के कुल 42 कर्मियों को नोटिस भी जारी किए हैं। इसमें से तीन कर्मियों को सस्पेंड भी किया गया है।
पराली जलाने से रोकने के लिए बनाई टीमें
बाबूलाल, कृषि उपनिदेशक कैथल का कहना है कि किसानों को पराली जलाने से रोकने के लिए बाकायदा टीमें बनाई हुई है। इसके अलावा ऐसे किसानों को चिन्हित किया जा रहा है, जिन्होंने पराली में आग लगाई है। ऐसे किसानों पर विभाग अब तक लाखों रुपए जुर्माना भी लगा चुका है। आग लगाने से रोकने के लिए विभाग काफी गंभीर है।