For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

करोड़ों की 22 एकड़ पंचायती गोचर भूमि पर दबंगों का कब्जा

07:57 AM Jun 13, 2024 IST
करोड़ों की 22 एकड़ पंचायती गोचर भूमि पर दबंगों का कब्जा
बावल के एसडीएम को बुधवार को ज्ञापन सौंपने जाते गांव चिरहाड़ा के ग्रामीण। -हप्र
Advertisement

रेवाड़ी, 12 जून (हप्र)
बावल क्षेत्र के गांव चिरहाड़ा की करोड़ों रुपये कीमत की 22 एकड़ पंचायती गोचर भूमि पर गांव के ही दबंगों ने कब्जा कर लिया है। ग्रामीणों का आरोप है कि यह कब्जा सरपंच की शह पर किया गया है। ग्रामीणों ने गांव के पूर्व सरपंच सवाई सिंह के नेतृत्व में बुधवार को गोचर भूमि को अवैध कब्जों से मुक्त कराने के लिए बावल के एसडीएम को ज्ञापन सौंपा।
पूर्व सरपंच सवाई सिंह, नंबरदार महीपाल सिंह, सोमबीर प्रधान, अशोक प्रधान, प्रदीप सिंह एडवोकेट, विजय सिंह, प्रकाश चन्द, अभय सिंह ने कहा कि आईएमटी बावल को विकसित करने के लिए ग्राम पंचायत द्वारा सरकार को जमीन देने के बाद अब पंचायत के पास लगभग 25 एकड़ भूमि बची है। इसमें से 22 एकड़ भूमि गोचर हेतु व 3 एकड़ भूमि स्कूल मैदान के लिए रखी गई है। उन्होंने आरोप लगाया कि 22 एकड़ जमीन पर सरपंच की मिलीभगत से लगातार कब्जे हो रहे हैं और इस पर निर्माण भी कर लिये गए हैं। इसके विरोध में ग्रामीणों का एक प्रतिनिधिमंडल एसडीएम बावल से मिला और ज्ञापन सौंपकर मांग की कि गोचर भूमि को अवैध कब्जों से मुक्त कराई जाए, अन्यथा कड़ा कदम उठाते हुए अदालत का दरवाजा खटखटाया जाएगा। बावल के एसडीएम मनोज कुमार ने कहा कि उन्होंने बावल के बीडीपीओ को जमीन की पैमाइश कर सच्चाई सामने लाने के आदेश दे दिये हैं।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×