For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

बाढ़ पीड़ितों की मदद में खर्च होंगे केंद्र से आए 216 करोड़

08:52 AM Jul 18, 2023 IST
बाढ़ पीड़ितों की मदद में खर्च होंगे केंद्र से आए 216 करोड़
चंडीगढ़ में सोमवार को डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला बाढ़ प्रबंधों को लेकर पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक करते हुए।
Advertisement

चंडीगढ़, 17 जुलाई (ट्रिन्यू)
हरियाणा के 13 जिलों में बाढ़ की वजह से हुए नुकसान का आकलन करने के आदेश सरकार ने दिए हैं। राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग के अलावा पीडब्ल्यूडी द्वारा नुकसान की रिपोर्ट तैयार की जाएगी। वित्त विभाग यह बताएगा कि बाढ़ व बारिश की वजह से प्रदेश में कुल कितना नुकसान हुआ है। जिन लोगों की जान गई है, जिनके पशु मरे हैं और जिन लोगों के मकान बाढ़ व जलभराव की वजह से गिरे हैं, उनकी आर्थिक मदद सरकार द्वारा की जाएगी।
केंद्र सरकार द्वारा आपदा प्रबंधन कार्यों के लिए हरियाणा को दिए गए 216 करोड़ रुपये का इस्तेमाल सरकार बाढ़ पीड़ितों की मदद में करेगी। सोमवार को डिप्टी सीएम दुष्यंत सिंह चौटाला ने राजस्व एवं आपदा प्रबंधन और पीडब्ल्यूडी विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ चंडीगढ़ में बैठक की। राजस्व एवं आपदा तथा पीडब्ल्यूडी विभागों की कमान दुष्यंत के पास ही है। उन्होंने तुरंत नुकसान का आकलन करके रिपोर्ट देने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए हैं।
बैठक में मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव डीएस ढेसी, एफसीआर तथा राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव अनुराग रस्तोगी तथा वित्त एवं पीडब्ल्यूडी विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव अनुराग रस्तोगी सहित कई अधिकारी मौजूद रहे। दुष्यंत ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि बाढ़ पीड़ितों को यथाशीघ्र मदद पहुंचाएं ताकि उनको और अधिक नुकसान न हो। पानी के तेज बहाव से कटाव हुए हाईवे और ग्रामीण-सड़कों को शीघ्रता से दुरुस्त किया जाए।
उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि ज्यों-ज्यों जन-हानि, पशु-हानि या मकान आदि के गिरने के नुकसान की रिपोर्ट आती है तो आपदा विभाग तुरंत संबंधित परिवारों को आर्थिक मदद पहुंचाए। हाईवे के अलावा गांवों के रास्तों पर बनी पुलिया आदि को तुरंत ठीक किया जाए ताकि लोगों का संपर्क शहरों के साथ बहाल हो सके। पुलिया के बनने के बाद सरकार द्वारा गांवों में लोगों तक मदद पहुंचाना भी आसान होगा। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि वर्तमान में जहां-जहां सड़कों में पानी के बहाव से कटाव हुआ है, वहां-वहां सड़क के नीचे बड़े मजबूत पाइप डाले जा सकते हैं। ज्यादा बारिश के समय उनसे पानी को गुजारने में सहायता मिलेगी।
आज एनडीए की बैठक में शामिल होगी जजपा : दुष्यंत चौटाला
चंडीगढ़ (ट्रिन्यू): मंगलवार को नई दिल्ली में होने वाली एनडीए की बैठक में जननायक जनता पार्टी शामिल होगी। पार्टी की ओर से जजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व सांसद डॉ. अजय सिंह चौटाला इसमें शामिल होंगे। पार्टी का एक और सदस्य इस बैठक में भाग लेगा। सोमवार को यहां मीडिया से बातचीत में डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने कहा कि एनडीए द्वारा बैठक करना अच्छी बात है। अगला वर्ष चुनावी साल है, इसलिए बेहतर तालमेल के लिए यह बैठक जरूरी है। दुष्यंत ने कहा कि भाजपा-जजपा ने प्रदेश में विकास के पॉजिटिव विजन और स्थाई सरकार देने के लिए गठबंधन किया है। गठबंधन को लेकर हमारे मन में कोई संशय नहीं है। उन्होंने कहा कि चुनाव में गठबंधन आगे कैसे बढ़ेगा, इस पर दोनों दलों का नेतृत्व विचार-विमर्श करेगा और यह भविष्य की बात है। विपक्षी दलों की बैठक पर दुष्यंत चौटाला ने कहा कि पिछली बैठक में शामिल हुए दो नेताओं ने इस बैठक में भाग नहीं लिया है। अगर इस तरह से विपक्ष एक होकर धीर-धीर बिखर रहा है तो ये विपक्षी दलों का गठबंधन कमजोर होना दर्शाता है।

Advertisement

Advertisement
Tags :
Advertisement