लाडाे लक्ष्मी योजना के तहत हर महीने मिलेंगे 2100 रुपये
10:10 AM Oct 05, 2024 IST
Advertisement
करनाल, 4 अक्तूबर (हप्र)
असंध से भाजपा प्रत्याशी योगेन्द्र राणा ने शुक्रवार को घर-घर जाकर लोगों से भाजपा के पक्ष में मतदान की अपील की। उन्होंने उन्हें भाजपा की नीतियों से अवगत करवाया और सहयोग एवं समर्थन मांगा। उन्होंने कहा कि पिछले दस साल में भारतीय जनता पार्टी सरकार ने अभूतपूर्व विकास करवाए हैं। योगेंद्र राणा ने बताया कि भाजपा ने संकल्प लिया है कि सभी महिलाओं को लाडो लक्ष्मी योजना के तहत प्रतिमाह 2100 रुपये दिये जाएंगे। खरखौदा की तर्ज पर 10 औद्योगिक शहरों का निर्माण किया जाएगा। प्रति शहर 50 हजार स्थानीय युवाओं को नौकरी देने के लिए उद्यमियों को विशेष प्रोत्साहन, चिरायु-आयुष्मान योजना के तहत प्रत्येक परिवार को 10 लाख तक का मुफ्त इलाज एवं परिवार के 70 वर्ष से अधिक प्रत्येक बुजुर्ग को अलग से 5 लाख तक के मुफ्त इलाज की सुविधा प्रदान की जाएगी।
Advertisement
Advertisement