For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

थैलेसीमिया पीड़ित बच्चों के लिए 204 यूनिट रक्त एकत्रित

10:01 AM Nov 11, 2024 IST
थैलेसीमिया पीड़ित बच्चों के लिए 204 यूनिट रक्त एकत्रित
Advertisement

इन्द्री, 10 नवंबर (निस)
इन्द्री के देवी मंदिर में एचडीएफसी बैंक व जिला रेडक्रॉस सोसायटी के सौजन्य से एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमें करनाल के कल्पना चावला अस्पताल व सिविल अस्पताल की टीमों ने रक्त एकत्रित करने में सहयोग किया। इस रक्तदान शिविर में कुल 204 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया। जानकारी देते हुए समाजसेवी कपिल किशोर ने बताया कि संस्था की ओर से यह 26वां रक्तदान शिविर मुख्य रूप से थैलेसीमिया पीडि़त मरीजों के लिए लगाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि थैलेसीमिया ऐसी बीमारी है जिसमें मरीज के रक्त को बार बार बदलने की जरूरत पड़ती है। ऐसे में जरूरतमंदों को रक्त की कमी ना हो के लिए ऐसे शिविरों का आयोजन लगातार किया जाता है।
उन्होंने कहा कि एक स्वस्थ व्यक्ति को रक्तदान अवश्य करना चािहए। कपिल किशोर ने बताया कि अगला रक्तदान शिविर 17 नंवबर को इन्द्री के गांव गढ़ी बीरबल में लगाया जाएगा। कल्पना चावला अस्पताल के दान मोहम्मद ने बताया कि एक स्वस्थ व्यक्ति साल में चार बार रक्तदान कर सकता है। रक्तदान करने से शरीर में कोई कमी नहीं आती है ओर कुछ ही दिनों में रक्त दोबारा से शरीर में बन जाता है।

Advertisement

Advertisement
Advertisement