मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

राजपुरा में महिलाओं को बांटे 200 हेलमेट

06:26 AM Jan 23, 2025 IST

राजपुरा (निस)

Advertisement

ट्रैफिक पुलिस इंचार्ज गुरबचन सिंह की अगुवाई में व अलायंस इंटरनेशनल स्कूल के सहयोग से राजपुरा के डा. भीमराव अबेडकर चौक पर महिला राइडर्स के लिए हेलमेट वितरण अभियान आयोजित करके सड़क सुरक्षा के प्रति प्रतिबद्धता को दोहराया गया। ट्रैफिक इंचार्ज गुरबचन सिंह ने बताया कि एसएसपी डा. नानक सिंह के निर्देशानुसार ‘ सुरक्षा पहले, हेलमेट जरूरी’ थीम वाले इस अभियान का उद्देश्य दोपहिया वाहन चलाने वाली महिलाओं में हेलमेट पहनने के महत्व को बढ़ावा देना और सड़क सुरक्षा नियमों के बारे में जागरूकता बढ़ाना था। इस कार्यक्रम का उद्घाटन समाजसेवी संस्था नन्हा प्रयास की अध्यक्षा विजया लक्ष्मी ने किया। एलायंस इंटरनेशनल स्कूल की प्रिंसिपल नलिनी गर्ग ने उपस्थित महिलाओं को संबोधित करते हुए सड़क पर सुरक्षा उपायों को अपनाने के लिए प्रोत्साहित किया। अभियान के दौरान 200 से अधिक हेलमेट महिला राइडर्स को नि:शुल्क वितरित किए गए।

Advertisement
Advertisement