मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

हरियाणा में जल्द की जाएंगी 200 कालोनियां नियमित : मनोहर लाल

09:14 AM Jan 29, 2024 IST
पानीपत में रविवार को बस सेवा का उद्घाटन करने के बाद बस में सफर करते मुख्यंत्री मनोहर लाल। साथ हैं राज्यसभा सांसद कृष्ण लाल पंवार। -वाप्र

रमेश सरोए/हप्र
करनाल, 28 जनवरी
मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा है कि हरियाणा के हर जिले में बुजुर्गों के लिए वृद्ध सेवा आश्रम खोले जाएंगे, जिनमें 50-50 बुजुर्गों के रहने की व्यवस्था होगी। करनाल में तीन महीने में सिटी ई-बस सेवा शुरू की जाएगी। गरीबों को मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत प्रदेश में पहले चरण में 50 हजार प्लाट दिए जाएंगे। आवेदन के लिए दो दिन बाद पोर्टल खोल दिया जाएगा। प्रदेश में 200 कालोनियों को जल्द ही नियमित किया जाएगा।
मुख्यमंत्री आज करनाल के माडल टाउन के वार्ड 11 में जनसंवाद कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि नए खोले जाने वाले वृद्ध सेवा आश्रमों में गरीबों के रहने और खाने-पीने की व्यवस्था होगी। साधन संपन्न बुजुर्ग भी अगर आश्रमों में रहना चाहें तो, उसके लिए उन्हें राशि का अंशदान करना होगा। उन्होंने कहा कि करनाल में तीन महीने बाद सिटी ई-बस सेवा शुरू की जाएगी। यमुनानगर में यह सेवा सोमवार से आरंभ की जाएगी।
मुख्यमंत्री ने उन 8 लोगों को वद्धावस्था पेंशन स्वीकृति प्रमाण पत्र वितरित किए, जिनकी आज पेंशन बनाई गई। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने विभिन्न वर्गों के लोगों की शिकायतों को सुना और संबंधित अधिकारियों को समाधान के निर्देश दिये। दयानंद कालोनी को नियमित करने की मांग पर सीएम ने नगर निगम आयुक्त को फिजिबिलिटी जांच कर केस सरकार को भिजवाने के लिये कहा। इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष योगेंद्र राणा, हरियाणा राज्य सफाई कर्मचारी आयोग के उपाध्यक्ष आजाद सिंह, पूर्व मेयर रेणु बाला गुप्ता सहित अन्य मौजूद रहे।

Advertisement

संत शिरोमणि दुर्बलनाथ महाराज की मूर्ति का अनावरण

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने आज करनाल के बांसो गेट स्थित चौक पर संत शिरोमणि श्री श्री 1008 दुर्बलनाथ महाराज की मूर्ति का अनावरण किया और समाज के लोगों को शुभकामनाएं व बधाई दी। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि हम सब संतों की बात का अनुसरण करके अपने जीवन में बड़ा बदलाव ला सकते हैं और अच्छे इंसान बन सकते हैं।

पानीपत से इलेक्ट्रिक सिटी बस स्ोवा शुरू, पहले सप्ताह फ्री सफर

महावीर गोयल/वाप्र
पानीपत, 28 जनवरी
मुख्यमंत्री मनोहरलाल ने रविवार को पानीपत स्थित नए बस स्टैंड से सिटी बस सर्विस की शुरूआत करते हुए कहा कि ई-बस सर्विस शहरी व ग्रामीण क्षेत्र के यात्रियों के लिए सुगम साबित होगी। आज भी यात्री रोडवेज की बसों को प्राथमिकता देते हैं। प्रतिदिन 11 लाख के करीब यात्री यात्रा करते हैं और वे इन बसों में 11 लाख किलोमीटर का सफर रोजाना तय करते हैं। यह बस सर्विस प्रदूषण रहित और सुगम यातायात के लिए मील का पत्थर साबित होगी। उन्होंने बताया कि ई-बस सर्विस में पहले सप्ताह यात्रियों को नि:शुल्क यात्रा का लाभ दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि अच्छे वाहनों के साथ-साथ अच्छी सड़कों की भी आवश्यकता होती है। पुरानी सड़कों का मरम्मत का कार्य किया जा रहा है। नौ वर्ष में 33 हजार किलोमीटर सड़कों की मरम्मत का कार्य किया गया है। उन्होंने बताया कि पानीपत से डबवाली तक नए एक्सप्रेस हाईवे की मंजूरी दी गई है। सिटी बस सर्विस के लिए विभाग द्वारा रूट तैयार किए जाएंगे व किराया भी मुनासिब रहेगा। पूरे प्रदेश में 34 शहरों में नए बस स्टैंड बनाए गए हैं।
इस मौके पर राज्यसभा सांसद कृष्णलाल पंवार, लोकसभा सांसद संजय भाटिया, शहरी विधायक प्रमोद विज, भाजपा प्रदेश महामंत्री डॉ. अर्चना गुप्ता, जिलाध्यक्ष दुष्यंत भट्ट, जिला परिषद चेयरपर्सन ज्योति शर्मा, परिवहन विभाग के प्रधान सचिव नवदीप सिंह विर्क, निदेशक राज्य परिवहन सीजी रजनीकांथन, डीसी वीरेन्द्र कुमार दहिया, एसपी अजीत सिंह शेखावत, एडीसी वीना हुड्ïडा, एसडीएम समालखा अमित कुमार, अतिरिक्त निदेशक पूजा भारती, संयुक्त निदेशक तकनीकी एसपी परमार, डीटीसी सर्वजीत मान, जीएम रोडवेज कुलदीप जांगड़ा सहित लगभग सभी जिलों के डिपो महाप्रबंधक और जिला परिवहन अधिकारी भी उपस्थित रहे।

Advertisement

Advertisement