मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
रोहतककरनालगुरुग्रामआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

भट्ठा संचालक के पिता का एक्सीडेंट होने के नाम पर ठगे 20 हजार

08:39 AM Jun 28, 2024 IST
Advertisement

जींद, 27 जून (हप्र)
जींद में साइबर ठग ने ईंट भट्ठा संचालक के पास फोन कर कहा कि उसके पिता का एक्सीडेंट हो गया है, इलाज के लिए 20 हजार रुपये भेज दे। भट्ठा संचालक ने उसकी बातों में आकर 20 हजार रुपये ट्रांसफर कर दिए। साइबर थाना पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है। जानकारी के अनुसार पुलिस को दी शिकायत में भिवानी रोड निवासी संदीप कुमार ने बताया कि उसने रोहतक रोड पर खेमा खेड़ी के पास ईंटों का भट्ठा किया हुआ है।
24 जून को उसके पास फोन आया। फोन करने वाले व्यक्ति ने कहा कि उसके पापा का एक्सीडेंट हो गया है। उसकाे उपचार के लिए अस्पताल में दाखिल करवाया है, इसलिए फटाफट 20 हजार रुपये भेज दे। वह काम में व्यस्त था, इसलिए उसने दिये गए नंबर पर 20 हजार रुपये दो बार में ट्रांसफर कर दिए। उसके बाद फिर से फाेन आया। इस पर उसे शक हुआ और घर पर फोन कर पूछा। उन्हें पता चला कि उसके पापा का एक्सीडेंट नहीं हुआ है और वह घर पर हैं। इसकेबाद उसने साइबर थाना पुलिस को मामले की शिकायत दी।

Advertisement
Advertisement
Advertisement