मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

9.4 करोड़ किसानों के खातों में आज पहुंचेंगे 20 हजार करोड़ रुपये

08:47 AM Oct 05, 2024 IST

नयी दिल्ली, 4 अक्तूबर (एजेंसी)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को पीएम-किसान योजना की 18वीं किस्त के रूप में 20,000 करोड़ रुपये जारी करेंगे, जिससे देश भर के 9.4 करोड़ से अधिक किसानों को लाभ मिलेगा।
एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि महाराष्ट्र के वाशिम में एक कार्यक्रम के दौरान प्रत्यक्ष लाभ हस्तांतरण (डीबीटी) के माध्यम से भुगतान किया जाएगा। महाराष्ट्र के किसानों को राज्य की नमो शेतकरी महासम्मान निधि योजना के तहत अतिरिक्त 2,000 करोड़ रुपये मिलेंगे। 18वीं किस्त के साथ ही इस योजना के तहत वितरित की जाने वाली कुल राशि 3.45 लाख करोड़ रुपये से अधिक हो जाएगी, जिससे देश भर के 11 करोड़ से अधिक किसानों को लाभ मिलेगा।
24 फरवरी, 2019 को शुरू की गई पीएम-किसान योजना के तहत भूमिधारक किसानों को सालाना 6,000 रुपये दिए जाते हैं।
इस दौरान मोदी पशुपालन संबंधी योजना को लॉन्च करेंगे। साथ ही वह पशुपालन विभाग द्वारा विकसित मवेशियों और भैंसों के लिए एक एकीकृत जीनोमिक चिप पेश करेंगे। प्रधानमंत्री मवेशियों और स्वदेशी ‘सेक्स-सॉर्टेड वीर्य प्रौद्योगिकी’ के लिए विकसित एकीकृत ‘जीनोमिक चिप’ भी जारी करेंगे।

Advertisement

Advertisement