For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

तीन साल में बनेंगे 20 नये सब स्टेशन

10:09 AM Feb 13, 2024 IST
तीन साल में बनेंगे 20 नये सब स्टेशन
Advertisement

करनाल, 12 फरवरी (हप्र)
जिला इलेक्ट्रिसिटी कमेटी की लघु सचिवालय में सोमवार को सांसद संजय भाटिया की अध्यक्षता में बैठक हुई। उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम के एसई कशिक मान ने बताया कि ‘म्हारा गांव, जगमग गांव योजना’ के तहत जिला के 435 गांवों में 11 केवी आरडीएस के 143 फीडर्स के माध्यम से 24 घंटे बिजली आपूर्ति की जा रही है। वर्ष 2015-16 में ट्रांसमिशन व डिस्ट्रीब्यूशन लॉस 80.71 प्रतिशत था जो अब घटकर 8.81 प्रतिशत रह गया है। एसई मान ने बताया कि शहरी क्षेत्रों के लिए इंटिग्रेटिड प्लानिंग डेवलपमेंट स्कीम (आईपीडीएस) के तहत असंध, निसिंग, नीलोखेड़ी, इंद्री और तरावड़ी में 25 करोड़ की लागत से 11 केवी की लाईनों का विस्तार किया गया। अधीक्षक अभियंता ने बताया कि वर्ष 2026-27 तक 33 केवी के 20 नए सब स्टेशन लगाने की मंजूरी मिल चुकी है। घरौंडा के विधायक हरविंद्र कल्याण ने कहा कि अलीपुर खालसा में औद्योगिक इकाईयां बढ़ने से आसपास के गांवों के लोगों को बिजली समस्या से जूझना पड़  रहा है।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×