छठ पूजा के लिए बनाये 20 कृत्रिम घाट
रेवाड़ी (हप्र) : पूर्वांचल लोगों के सबसे बड़े त्यौहार छठ पूजा के लिए धारूहेड़ा क्षेत्र में 20 कृत्रिम घाटों का निर्माण कराया गया है, ताकि धारूहेड़ा क्षेत्र में रह रहे लोगों पूजा में परेशानी का सामना न करने पड़े। पूर्वांचल प्रदेश समिति के मीडिया प्रभारी दीपक तिवारी ने बताया कि औद्योगिक क्षेत्र धारूहेड़ा में हजारों पूर्वांचली रहते हैं और यहां की कंपनियों में काम करते हैं। छठ महापर्व को लेकर लोग उत्साहित हैं और रीति रिवाज से इस त्यौहार को मनाने को लेकर तैयारियां शुरू कर दी गई है। उन्होंने कहा कि धारूहेड़ा क्षेत्र अलग-अलग जगहों पर 20 कृत्रिम घाटों का निर्माण जारी है और उनमें पानी डालने की प्रकियां शुरू कर दी गई है। पूजा स्थल पर टैंट लगाकर सजाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि छठ पर्व में पहले उनकी महिलाएं ही भाग लेती थी, लेकिन अब महिलाओं के साथ-साथ पुरुष व बच्चे भी इस त्यौहार में भाग लेते हैं। पहले उनको पूजा सामान लेने के लिए रेवाड़ी जाना पड़ता था। लेकिन धारूहेड़ा में बढ़ती पूर्वाचंलियों की आबादी को देखकर धारूहेड़ा में ही छठ पूजा का बाजार सजने लगा है। उन्होंने बताया कि धारूहेड़ा के आजाद नगर, सेक्टर-6 के शिव मंदिर, सेक्टर-6 के दुर्गा मंदिर, रामनगर, लौहार की ढाणी, शिव नगर, आदर्श नगर, संतोष कॉलोनी, मालपुरा, डेल्टन कॉलोनी, गढ़ी, अलावलपुर, नारायाण विहार, आकेड़ा, गरीब नगर, कापड़ीवास, जोनियावास, कर्ण कुंज, महेश्वरी आदि में घाट का निर्माण जोरो पर है।