शादी में जा रहे 2 युवकों की हादसे में मौत
भिवानी (हप्र)
जिले के गांव 52 वाली खरकड़ी में बारात में शामिल होने के लिए आ रहे राजस्थान के सादुलपुर के भोजाण गांव के पास बीती रात एक कार ने बाइक को टक्कर मार दी। इस हादसे में बाइक सवार 2 युवकों की मौत हो गई। वहीं एक युवक उछलकर दूर जा गिरा, जिसकी हालत अभी खतरे से बाहर है। पुलिस ने मृतकों के शवों का पोस्टमार्टम करा उन्हें परिजनों के हवाले कर अज्ञात कार चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। इस बारे में पुलिस ने बताया कि लंबोर बड़ी में मेघवाल परिवार में शादी थी। बारात भिवानी जिले के गांव 52 वाली खरकड़ी जा रही थी। इस दौरान 3 चचेरे भाई सुधीर मेघवाल, उम्मेद उर्फ भुंडियो, नरेंद्र उर्फ भीलो मेघवाल ने बारात में जाने से मना कर दिया था। बाद में तीनों ने बारात में जाने का मन बनाया और बाइक से रवाना हो गए। इस दौरान भोजाण गांव के पास उनकी बाइक को एक कार ने टक्कर मार दी। हादसे में सुधीर और उम्मेद की मौके पर मौत हो गई, जबकि नरेंद्र घायल हो गया।