थाने में जब्त वाहनों के पार्ट्स चोरी करते 2 युवक गिरफ्तार, भेजे जेल
गुरुग्राम, 2 दिसंबर (हप्र)
नूंह शहर में चोरों के हौसले इतने बुलंद हैं कि अब थानों को निशाना बनाने से नहीं चुकते। चोरों ने सदर थाने में घुसकर पुलिस द्वारा जब्त वाहनों के पाटर्स चोरी करने का प्रयास किया।
पुलिस ने समय रहते दोनों आरोपियों को काबू कर लिया। उनकी पहचान खेड़ला निवासी इरफान और तरखान के रूप में हुई है। गिरफ्तार दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, एसपीओ सिटी नूंह सतपाल सिंह ने बताया कि रविवार को नूंह में हजरत शेख मूसा दरगाह पल्ला में सालाना उर्स मनाया गया था। उसी कार्यक्रम में पूरी पुलिस फोर्स लगी हुई थी। थाने में दो से तीन पुलिस कर्मी मौजूद थे।
उन्होंने बताया कि जब वह पानी पीने के लिए थाने गए, तो देखा दो युवक पुलिस द्वारा जब्त वाहनों के पास सफेद बैग लेकर खड़े थे। उसी दौरान उन्होंने एक आरोपी को भागकर काबू कर लिया तथा दूसरा आरोपी भागने लगा। कुछ दूरी पर खड़े होमगार्ड के जवान ने भागते आरोपी को भी काबू कर लिया। उनके बैग की तलाशी लेने पर उनमें से छोटी गाड़ियों की दो बैटरी व लोहे का सामान, बाइक के पूर्जे और बैटरी सहित अन्य सामान बरामद हुआ है।
शहर थाना प्रभारी सतपाल ने बताया कि दोनों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों से पुलिस ने चोरी किया हुआ गाड़ियों का सामान बरामद कर रविवार को दोनों को कोर्ट में पेश किया। जिसके बाद दोनों को जेल भेज दिया है।