चोरी की आरोपी 2 महिलाएं बिहार से गिरफ्तार
बठिंडा, 29 सितंबर (निस)
बठिंडा में हुई बड़ी चोरी की घटना में बठिंडा पुलिस और काउंटर इंटेलिजेंस के संयुक्त ऑपरेशन के दौरान बिहार से चुराए गए लाखों रुपये के सोने-हीरे के आभूषणों के साथ 2 महिलाओं को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है। वरिष्ठ पुलिस कप्तान, बठिंडा अमनीत कौंडल के निर्देशों के अनुसार नरिंद्र सिंह एसपी के नेतृत्व में सरबजीत सिंह डीएसपी की अगुवाई में पुलिस के संयुक्त ऑपरेशन के दौरान 2 प्रवासी महिलाओं को बिहार के भागलपुर जिले के केहल गांव से गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी के सोने-हीरे के आभूषण बरामद कर लिये। जानकारी के अनुसार 18 सितंबर को तरनजीत कौर ने बयान दर्ज कराया था कि सुबह 2 अज्ञात महिलाएं उसके घर आईं, जिनसे पीड़िता ने अपने घर की सफाई के संबंध में बातचीत की और अगले दिन अपने घर की सफाई भी की। उक्त महिला काम पर नहीं आई, उसी दिन पीड़िता ने अपने घर की अलमारी की जांच की तो पाया कि अलमारी में रखे सोने एवं हीरे के आभूषण अपने स्थान से गायब थे।