पानीपत में 4.75 करोड़ से बनेंगी 2 नयी सड़कें
पानीपत, 2 नवंबर (हप्र)
पानीपत जिले में पीडब्ल्यूडी द्वारा 4.75 करोड़ रुपये की लागत से दो नई सड़कों का निर्माण करवाया जाएगा। इन दोनों सड़कों के बनने से हजारों ग्रामीणों व किसानों सहित निरंकारी समागम भोडवाल माजरी में आने वाले श्रद्धालुओं को लाभ होगा। पीडब्ल्यूडी द्वारा जीटी रोड से लेकर पालीवाल की फैक्टरी के पास से होकर गांव दिवाना रेलवे फाटक तक जाने वाले कच्चे रास्ते पर अब 1.50 करोड़ की लागत 18 फुट चौड़ी सड़क बनवाई जाएगी। हालांकि रेलवे फाटक वाले स्थान पर रेलवे अंडर ब्रिज (एलएचएस) पहले ही बन चुका है लेकिन वह अभी चालू नहीं हुआ है। इस सड़क के बनने से गांव दीवाना के ग्रामीणों के अलावा आसपास के क्षेत्र के किसानों को भारी लाभ होगा। इससे किसानों को अपने खेतों में आने-जाने का रास्ता सुगम होगा और उनको मंडी में अपनी फसल लेकर जाने में लंबा रास्ता तय नहीं करना पड़ेगा। इस सड़क के बनाने के लिये प्रशासनिक स्वीकृति मिल चुकी है और जल्द ही इसके टेंडर लगाने की प्रक्रिया को मुख्यालय में अप्रूवल के लिये भेजा जाएगा। इस कच्चे रास्ते पर बारिश के मौसम में पानी भरने से किसानों को अपने खेतों में आने-जाने में भारी परेशानी होती है।
अप्रूवल के लिए भेजेंगे मुख्यालय
पीडब्ल्यूडी के एक्सईएन सुमित कुमार व एसडीओ शेलेंद्र भाटिया ने बताया कि करीब 4.75 करोड़ की लागत से बनने वाली दो सड़कों की प्रशासनिक स्वीकृति मिल चुकी है और अब इनका टेंडर लगाने की प्रक्रिया को अप्रूवल के लिये मुख्यालय भेजा जाएगा।
जीटी रोड-भोडवाल माजरी तक बनेगी 23 फुट चौड़ी सीसी सड़क
जीटी रोड व भोडवाल माजरी रेलवे स्टेशन के बीच में स्थित निरंकारी समागम स्थल के पास से जीटी रोड से होकर भोडवाल माजरी वाली सड़क को सवा तीन करोड़ रुपये की लागत से 23 फुट चौड़ी सीसी की सड़क बनवाई जाएगी। इस सडक के बनने से भोडवाल माजरी रेलवे स्टेशन से निरंकारी समागम तक आने-जाने वाले श्रद्धालुओं के अलावा आसपास के गांव के ग्रामीणों व किसानों को लाभ होगा। इन दोनों ही सड़कों का निर्माण करवाने की प्रशासनिक स्वीकृति मिल चुकी है। इसके अलावा पीडब्ल्यूडी द्वारा पुलिस लाइन सिवाह के सामने से प्रयाग स्कूल के पास से होकर भोडवाल माजरी रेलवे स्टेशन तक जाने वाली सड़क कई स्थानों पर टूटी हुई है और उस सड़क को भी 22-23 लाख की लागत से दोबारा से बनवाया जाएगा।