For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

हत्या के प्रयास मामले में 2 नामजद, 5 अन्य भी आरोपी

08:38 AM Jun 25, 2024 IST
हत्या के प्रयास मामले में 2 नामजद  5 अन्य भी आरोपी
Advertisement

सफीदों, 24 जून (निस)
सफीदों के गांगोली गांव की महिला संतरो का आरोप है कि उसके पड़ोस में जमीन खरीदने वाले उसके गांव के ही कृष्ण, उसकी पत्नी मीना व चार-पांच अन्य लड़कों ने उसकी हत्या का प्रयास किया। वह जली हालत
में पीजीआई रोहतक में उपचाराधीन है।
पिल्लूखेड़ा पुलिस ने उसके बयान पर गांव के कृष्ण व उसकी पत्नी मीना पर हत्या के प्रयास का केस दर्ज किया है। इसमें चार-पांच अन्य को भी आरोपी बनाया गया है। पुलिस को दिए बयान में संतरो ने कहा है कि उसकी ननद कविता ने अपने हिस्से की तीन एकड़ जमीन गांगोली के कृष्ण की पत्नी मीना को बेच दी थी, जिसकी रजिस्टरी व इंतकाल मीना के नाम है और शिकायतकर्ता के जेठ कृष्ण व उसकी जेठानी सरोज ने इस जमीन पर अदालत से स्टे आॅर्डर ले रखा है। उसका कहना है कि जब वह खेत मे अकेली थी तो कृष्ण व उसकी पत्नी मीना तथा 4-5 अन्य लोग आए। कृष्ण ने उस पर गोली चला दी, जो उसे नही लगी। आरोप है कि आरोपी कृष्ण व उसकी पत्नी मीना ने मिलकर उसके ऊपर तेल छिड़ककर आग लगा दी और जो अन्य 4-5 लड़के उनके साथ आए थे वो भाग गए। खेत के पड़ोसियों ने आकर उसकी आग बुझाई। फिर उसके जेठ के बेटे अनिल व दीपक उसे सरकारी हस्पताल जींद ले गए जहां से डॉक्टरों ने उसे पीजीआई रोहतक रैफर कर दिया, जहां अब उसका उपचार हो रहा है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×