For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

ऑनलाइन ठगी गिरोह के 2 सदस्य दिल्ली से गिरफ्तार

08:52 AM Jun 17, 2024 IST
ऑनलाइन ठगी गिरोह के 2 सदस्य दिल्ली से गिरफ्तार
Advertisement

पानीपत, 16 जून (हप्र)
एसपी अजीत सिंह शेखावत के मार्गदर्शन में कार्रवाई करते हुए पानीपत थाना साइबर क्राइम पुलिस टीम ने बंद पड़ी बीमा पॉलिसी के पैसे दिलवाने के नाम पर ऑनलाइन ठगी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए गिरोह के 2 सदस्यों को दिल्ली से गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान राहुल निवासी पांडव नगर व सुरेश निवासी संजय कॉलोनी गोकुलपुर दिल्ली के रूप में हुई है। आरोपियों के कब्जे से 17 मोबाइल फोन, 32 सिम कार्ड, 18 वोटर कार्ड, 19 चेक बुक, 20 एटीएम कार्ड, 38 आधार कार्ड, 16 पेन कार्ड व 21 हजार रुपये बरामद किये गए हैं।
थाना साइबर क्राइम प्रभारी इंस्पेक्टर प्रवीन शर्मा ने बताया कि रसीद निवासी विकास नगर तहसील कैंप ने पुलिस को दी शिकायत में बताया था कि उसने 2018 में मैक्स लाइफ इंश्योरेंस से बीमा करवाया था। 2022 में उसने बीमा बंद कर दिया था और बीमा के करीब 14 लाख रुपये आने थे। दिसंबर, 2023 में उसके पास एक अज्ञात नंबर से कॉल आई, उसने बीमा कंपनी का अधिकारी बताते हुए कहा कि बीमा राशि रिफंड करवाने में जीएसटी चार्ज लगेगा, इससे बचने के लिए आपको नई पॉलिसी लेनी पड़ेगी और उसने पीएनबी मैटालाइफ की पॉलिसी दे दी। दो दिन बाद कॉलर ने दोबारा फोन कर स्टार यूनियन डाईइची और भारती एक्सा लाइफ इंश्योरेंस की पॉलिसी दे दी। उसके बाद एक युवक ने मोहन पाठक भारती एक्सा लाइफ इंश्योरेंस का रिजनल मैनेजर बताते हुए कहा कि आपका मैक्स पॉलिसी का जो पैसा आना था, वह भारती एक्सा लाइफ इंश्योरेंस में मर्ज हो गया है। उसने भारतीय एक्सा लाइफ इंश्योरेंस पानीपत स्थित ऑफिस में संपर्क किया तो उसे ठगी का पता चला।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×