बीमा सखी योजना से 2 लाख महिलाओं को बनाया जाएगा आत्मनिर्भर : अरविंद शर्मा
करनाल, 10 दिसंबर (हप्र)
हरियाणा के सहकारिता, कारागार, चुनाव, विरासत व पर्यटन मंत्री डॉ. अरविंद शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महिला सशक्तीकरण को सही मायने में नई दिशा देने का काम किया और बीमा सखी योजना से आर्थिक व सामाजिक उत्थान सुनिश्चित किया।
उन्होंने कहा कि बीमा सखी बनने वाली 2 लाख से अधिक महिलाओं को इस योजना से जोड़ा जाएगा और प्रशिक्षण भी दिया जाएगा। साथ ही उन्हें स्टाइपेंड भी मिलेगा, जबकि जो बीमा वो करेंगी, उसका कमीशन उन्हें अलग से प्रदान किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि हरियाणा की जनता के लिए और भी खुशी की बात है पानीपत की ऐतिहासिक धरती से बीमा सखी योजना की शुरुआत हुई है। यह योजना महिलाओं, बहनों, बेटियों के आर्थिक उत्थान की दिशा में ऐतिहासिक कदम है। इस योजना के लागू होने से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आत्मनिर्भर भारत के संकल्प को पूरा करने में महिलाएं महत्वपूर्ण योगदान देंगी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सोच महिलाओं को बराबरी के समान अवसर देना है।
डॉ. अरविंद शर्मा ने सोमवार को देर से सायं भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष वेदपाल के भतीजों की शादी के अवसर पर एक निजी मैरिज पैलेस में आयोजित कार्यक्रम में शिरकत की और परिजनों को हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाई दी।
मंत्री ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि देश में नारी सशक्तीकरण को लेकर हमेशा बातें होती रही हैं, लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नारी सशक्तीकरण के शब्दों को धरातल पर चरितार्थ करके दिखाया है।