ट्रकों की टक्कर में 2 घायल
कनीना (निस)
कनीना-महेंद्रगढ स्टेट हाईवे नम्बर 24 पर बुधवार सुबह करीब साढ़े 4 बजे घटित सड़क हादसे में दो व्यक्ति घायल हो गए। उन्हें अस्पताल में दाखिल कराया गया है। जानकारी के मुताबिक महेंद्रगढ़ की ओर से एक भारी वाहन कनीना की ओर जा रहा था जबकि वैसा ही एक वाहन सामने से आ रहा था। वाहन जब पूजा फिलिंग स्टेशन के समीप पहुंचे तो उनमें आमने-सामने की भिड़ंत हो गई। इसमें एक वाहन का डीजल टैंक फूट गया, जिससे सड़क पर तेल बिखर गया। गनीमत रही तापमान में गिरावट होने की वजह से आग नहीं लगी, जिससे बडा हादसा टल गया। दूसरा वाहन भी शीशे चटकने के साथ-साथ क्षतिग्रस्त हो गया। पुलिस ने एक वाहन में फंसे चालक व परिचालक को निकाल कर उप नागरिक अस्पताल कनीना मे दाखिल कराया जबकि दूसरे वाहन का चालक मौके से फरार हो गया। हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई। पुलिस तथा दमकल कर्मियों ने जेसीबी मशीन की मदद से दोनों वाहनों को साइड कर यातायात बहाल कराया। कनीना शहर थाना पुलिस पुलिस इंचार्ज रविंद्र सिंह ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है।